जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ अट वर्क को समर्पित फर्स्ट एड कैंप लगाया

फतेहगढ़ साहिब, 29 अप्रैल: जिला सेशन जज ब जिला कानूनी सेवा अथारिटी के चेयरमैन श्री निरभो सिंह गिल के नेतृत्व में आज जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से वर्चुअल ढंग से ऑनलाइन वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ अट वर्क को समर्पित फर्स्ट एड कैंप लगाया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सहायता से लगाए गए इस ऑनलाइन कैंप में सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, बार एसोसिएशन के वकीलों व पैनल एडवोकेट के लिए ऑनलाइन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप लगाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव श्रीमती मनप्रीत कौर ने कामकाज करने वाले व्यक्तियों के जीवन में जीवन और उसकी रोजाना की गतिविधियों बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फर्स्ट देने संबंधी लगाए गए इस ऑनलाइन कैंप में दी गई जानकारी से किसी प्रकार के इमरजेंसी हालात में जैसे सड़क दुर्घटनाएं, प्राकृतिक आपदा और अन्य हालातों में जख्मी व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में काफी लाभदायक साबित होगी।

जब बिजली का सामान जल्दी जल्दी होने लगे खराब तो … || Astrologer Vikas Mittal ||

वहीं कैंप में जसपाल सिंह ने फर्स्ट ऐंड संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बेहतरीन व कारगर ढंग से सभी को एक-एक करके फर्स्ट एड की सभी विधियां, जैसे कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता, जख्मी को अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी सांझ संभाल, मुंह और नाक के माध्यम से जख्मी व्यक्ति को किस प्रकार से सांस दिलवाया जा सके, सीना दबाकर किस प्रकार से सांस दिलवा जा सकता है, आदि के बारे में विस्तार सहित बताया।
वहीं जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव श्रीमती मनप्रीत कौर ने फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने वाले श्री जसपाल सिंह की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप भविष्य में और लगाए जाएंगे जिससे कि बहुमूल्य इंसानी जानों को बचाया जा सके।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY