खरीदी गई गेहूं का किसानों को भुगतान, बैंक खातों में आए 238 करोड रुपए

फतेहगढ़ साहिब, 26अप्रैल :
जिले की मंडियों में अब तक 2,24,416 टन गेहूं की आमद हुई है और मंडियों में से अब तक 2,23, 884 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है,इतना ही नहीं मंडियों में 81395 टन गेहूं की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। किसानों को अब तक ₹238 करोड़ रुपए की अदायगी, सीधे उनके बैंक खातों में की गई है।
यह जानकारी देते हुए श्रीमती अमृत कौर गिल ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं और मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही।
श्रीमती गिल ने बताया कि खरीद संग्रह में 55,538 मार्कफेड 53,814, पनसप की ओर से 51,867 वेयरहाउस की ओर से 34,133 टन, एफसीआई की ओर से 28,498 टन गेहूं की खरीद की गई है । जबकि निजी व्यापारियों की ओर से मात्र 25 टन गेहूं खरीदी गई है।

ये ग्रह बनाता है इंसान को लीडर जानें आपकी कुंडली में कितना प्रभावी है यह ग्रह ?

उन्होंने बताया कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में गेहूं की तुरंत लिफ्टिंग करवाई जाए, जिससे की मंडियों में गेहूं के अंबार ना लगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मंडियों में कोविड- 19 से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और मंडियों में आने वाले किसानों आढ़तियों का निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से करोना वायरस से बचाव संबंधी दर्शाई गई सभी अनिवार्य सावधानियां अपनानी सुनिश्चित करें।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY