विधायक कुलजीत सिंह नागरा के नेतृत्व में सरहिंद शहर का विकास जोरों पर

फतेहगढ़ साहिब, 26 अप्रैल: विधायक श्री कुलजीत सिंह नागरा के नेतृत्व में 98 करोड़ की लागत से फतेहगढ़ साहिब शहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इससे लंबे समय से सीवरेज ना होने के कारण लोगों को जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, उनका स्थाई रूप से हल हो जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद की उप प्रधान श्रीमती अमरजीत कौर ने अपने वार्ड नंबर 21 में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य की शुरुआत करवाई।
साथ ही उन्होंने बताया कि इससे ना केवल पानी की निकासी की समस्या हल होगी बल्कि निकासी ना होने के कारण बीमारियां फैलने की आशंका भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री नागरा की ओर से लगातार की गई मेहनत के परिणाम स्वरुप पंजाब सरकार सरहिंद फतेहगढ़ साहिब के सर्वांगीण विकास को पहल दे रही है, और आने वाले समय में यह शहर विकास की मिसाल बनेगा।

जब बिजली का सामान जल्दी जल्दी होने लगे खराब तो … || Astrologer Vikas Mittal ||

उन्होंने कहा कि सरहिंद शहर में 98 करोड रुपए की लागत से सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, जो कि जल्दी ही मुकम्मल हो जाएगा।
उप प्रधान ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत दो मुख्य पंपिंग स्टेशन, तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं, और शहर के लगभग 12000 घरों को सीवरेज का कनेक्शन दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम मुकम्मल होने के बाद गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है, जिससे लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र सिंह बासी, एडवोकेट गुरजीत लोगी, गुरशरण सिंह बब्बी, गुरदेव सिंह, सुरजीत सिंह व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्त�

-NAV GILL

LEAVE A REPLY