वंदना
5 अप्रैल रविवार रात नौ बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करने और दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पीएम नरेंद्र मोदी ने की है | पीएम मोदी की इस अपील से आपातकालीन सेवाओं पर असर पड़ सकता है | एक ही वक्त में घर और बाहर के सारे लाइट्स ऑफ करने से जो ब्लैक आउट होगा उसका सीधा असर पावर ग्रिड पर हो सकता है |
अगर एक ही बार में सभी लाइटें बंद कर दी जाएं तो ग्रिड फेल भी हो सकता है जिससे सभी आपातकालीन सेवाएं ठप हो सकती है और बिजली को दोबारा बहाल करने में एक-दो दिन से लेकर एक सप्ताह तक का समय भी लग सकता है। देश भर में पावर प्लांट से पावर हाउस तक और पावर हाउस से घर-घर तक बिजली पहुंचाने की तकनीकी व्यवस्था को ग्रिड कहते हैं और इन ग्रिड्स का सिर्फ लोड बढ़ने से ही नहीं, लोड के अचानक घटने से भी खराब होने का खतरा होता है।
video : शरीर बनेगा बलवान… हर कमजोरी होगी दूर… रोजाना खाएं यह चीज
एक ही समय में एक साथ लाइट बंद करने से बिजली की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर हो जाएगा। लॉकडाउन के कारण मांग पहले ही घट गई है क्योंकि कारखाने और कंपनियां बंद हैं। अगर सभी लाइटें एक ही समय में बंद कर दी जाती है, तो इसका असर ग्रिड पर हो सकता है। लॉकडाउन के कारण दफ्तर और फैक्ट्री वगैरह बंद होने के कारण भारत में पहले ही बिजली की डिमांड में 25-30 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई है। ऐसा ना हो इसके लिए पावर मिनिस्ट्री को जल्द ही कदम उठाने होंगे वरना महामारी के साथ ब्लैक आउट के संकट से भी जूझना होगा | पावर मिनिस्ट्री को भी एक्शन मोड रहना होगा ताकि कहीं भी ब्लैक आउट की स्थिति ना पैदा हो।
पीएम मोदी ने जो अपील की है उसके अनुसार हम सबको मिलकर इस संकट के अंधकार को महाशक्ति बन हटाना है | उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। 130 करोड़ लोगों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे तो चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।’ मोदी जी की बात मानकर सभी 5 अप्रेल रविवार रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए घर के दरवाजे या बालकनी में एक दीपक , मोमबत्ती , टोर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जरूर जलाएं और महाशक्ति होने का परिचय दें |
video:क्या है Super Food जो रखता है इंसान को तंदरुस्त !! बड़ा खुलासा… ये तो हमारे पास सदियों से था