विश्व भर में कोरोना वायरस से मर रहे प्रति मिनट चार आदमी

-इटली में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक

-संक्रमण से पीड़ितों की संख्या यूएसए में सबसे अधिक

प्रदीप शाही

चीन से पैदा हुए कोरोना वायरस का आतंक विश्व के सभी देशों पर गहराता जा रहा है। कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी के चलते विश्व में प्रति मिनट मरने वालों की संख्या चार से अधिक हो गई है। इन मरने वालों की संख्या 14681 सबसे अधिक इटली में हैं। सबसे अहम बात कोरोना वायरस से सक्रमित लोगों की सबसे अधिक संख्या दो लाख 77 हजार 475 यूएसए में है। भारत की बात करें तो यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या तीन हजार के पार औऱ मरने वालों की संख्या 86 हो गई है। विश्व भर में मरने वालों, संक्रमति पीडितों की संख्या प्रति मिनट परिवर्तित हो रही है। गौर हो विश्व भर में मौजूदा समय में संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख 17 हजार 918 है। जबकि मरने वालों की संख्या 59 हजार 203 हो चुकी है। इनमें से दो लाख 29 हजार लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

इसे भी देखें…..क्या अब भारत, चीन खिलाफ अपनाएगा जापानी रणनीति ?

कोरोना वायरस से बीते दिन लगभग छह हजार लोग मौत के मुंह में चले गए। जबकि एक दिन में 83751 नए लोगों की संक्रमण से पीड़ित  होने की जानकारी भी सामने आई। बीते दिन तक संक्रमण से पीडितों की कुल संख्या 10 लाख 98 हजार 816 हो गई और मरने वालों की कुल संक्या 59 हजार 161 हो चुकी थी। बीते दिन पहले नंबर पर सबसे अधिक 1321 लोग यूएसए में काल का ग्रास बने। जबकि दूसरे स्थान 1120 लोग फ्रांस में और तीसरे स्थान पर 850 लोग स्पेन में मारे गए।

इसे भी देखें….बॉलीवुड, पॉलीवुड फिल्मों पर कोरोना वायरस का अटैक

आज अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। औऱ 1217 नए संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 10-10 लोग यूएसए औऱ मेक्सिको, हंगरी में छह, चार चीन में, तीन साउथ कोरिया में, दो ब्राजील, आस्ट्रेलिया में, एक थाईलेंड, कुवैत, श्रीलंका, बोल्विया और सिंगापोर में मौत के मुंह में जा चुके हैं।  खबर लिखे जान तक विश्व भर में मौजूदा समय में संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख 17 हजार 918 है। भारत में संक्रमण से पीडि़तों की संख्या 3082 हो चुकी है। जबकि मरने वालों की संख्या 86 हो गई है। भारत में 23 नए केसों के आने की पुष्टि हुई है। विश्व भर में मरने वालों की संख्या 59 हजार 203 हो चुकी है। जब तक आप खबर को पढ़ेंगे, तब तक यह आंकड़े परिवर्तित हो चुके होंगे।

इसे भी देखें…..2000 साल प्राचीन है यह रहस्यमयी किला, जहां छिपा है अनमोल खजाना ||

LEAVE A REPLY