‘क्या हरियाणा में जंगल राज है?’ कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अनिल विज द्वारा राहुल गांधी को राज्य में दाखि़ल न होने देने की धमकी संबंधी किया सवाल

चंडीगढ़, 3 अक्तूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा के मंत्री अनिल विज की तरफ से गुस्से में आए देश की आवाज़ को दबाने के लिए राहुल गांधी को राज्य में दाखि़ल न होने देने की धमकी को रद्द करते हुए चेतावनी दी कि इससे कांग्रेस को किसानों के हकों के लिए संघर्ष करने के लिए और हौसला मिलेगा।

 #D5ChannelHindi #DrSujataArya लड़कियां-महिलाएं क्या करें? उन खास दिनों में, ना हो गर्भाशय की बीमारी

विज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार को पूछा, ‘‘क्या हरियाणा में जंगल राज है जहाँ आप किसी को भी रोक सकते हो, यहाँ तक कि राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के एक चुने हुए नेता को भी किसानों के साथ हुई बेइन्साफ़ी के खि़लाफ़ आवाज़ उठाने के लिए राज्य में दाखि़ल होने से रोक सकते हो।’’

#D5ChannelHindi #DrLeoReballo मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यू.पी. पुलिस द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला और केस दर्ज करने और इससे पहले संघर्ष कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज करने का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार इन राज्यों में संविधान में दर्ज लोकतंात्रिक अधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन करती हुई विपक्ष की आवाज़ दबाने पर तुली हुई है।

#D5ChannelHindi #DrSujataArya लड़कियां-महिलाएं क्या करें? उन खास दिनों में, ना हो गर्भाशय की बीमारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र या राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के ऐसे दमनकारी और ग़ैर-लोकतांत्रिक कृत्योंं के आगे नहीं झुकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अब भाजपा को असहमति की आवाज़ दबाने नहीं देगी क्योंकि असहमति प्रकट करना प्रत्येक भारतीय का अधिकार है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यदि वह (भाजपाई) सोचते हैं कि ऐसी मनमानी के साथ कांग्रेस लीडरशिप के इरादों को तोड़ देंगे तो वह मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी लोगों की आवाज़ को जबरन दबाने की कोशिश हुई है तो उस समय यह आवाज़ और बुलंद हुई है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के बेहूदा ढंग की सख़्त आलोचना की जिसने पहले संसद में और उसके बाद उत्तर प्रदेश में विरोधियों की आवाज़ दबाने की कोशिश की जहाँ दिल दहला देने वाली हाथरस घटना के पीडि़त परिवार को मिलने जाते समय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जबरन रोका गया। उन्होंने कहा कि यहाँ से पता लगता है कि विज का बयान मनमाना नहीं बल्कि भाजपा की तरफ से विरोधियों को ख़त्म करने के लिए तैयार की गई साजिश का हिस्सा है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि भाजपा अपने घिनौने इरादों में सफल नहीं होगी और भारत के लोग इनको ऐसा हरगिज़ नहीं करन देंगे और वह फिर से संसद में 2 सीटों तक सिमट कर रह जाएंगे जहाँ से उन्होंने अपने राजनैतिक सफऱ की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही किसानों और दबे-कुचले वर्गों के साथ खड़ी है और उनके हकों के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY