पुलिस डी.ए.वी. स्कूल पटियाला में वर्चुअल सभा में गांधी जयंती का आयोजन

पटियाला, 3 अक्तूबर:

आज पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पटियाला में गांधी जयंती के उपलक्ष में पैंज़ी  हाउस द्वारा विशेष वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।  जिसका संचालन श्रीमती  सीमा शर्मा ने किया। इस अवसर पर सातवीं कक्षा की छात्रा मनप्रीत  कौर तथा कक्षा पाँचवीं के छात्र आदित्य ने अपने भाषण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तथा उनकी दी शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी।सातवीं कक्षा की छात्रा अनमोल ने गांधी जी के जीवन की कुछ रोचक कथाएँ बताई । कक्षा नवमी की छात्रा भाविका ने उनके प्रसिद्ध भजन का गायन कर सब में भक्तिभाव भर दिया। इसी के साथ कक्षा पाँचवीं के छात्र स्वस्तिक ने श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्षय में उनके जीवन संबंधी जानकारी सांझी की तथा शिवानी ने कविता वाचन  किया।

#D5ChannelHindi #DrSujataArya लड़कियां-महिलाएं क्या करें? उन खास दिनों में, ना हो गर्भाशय की बीमारी

विद्यालय के प्री -प्राइमरी के छात्रों ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे परिधान पहन कर उन्हें याद किया। श्रीमती अंजना कपूर जी के मार्गदर्शन से छात्रों ने गांधी जी के तीन बंदरों तथा उनके जीवन सिद्धांतों पर आधारित क्रियाकलाप किए। श्रीमति मोनिका खन्ना  ने गांधी जी से संबन्धित जारी डाक टिकटों की जानकारी दी।  प्राइमरी विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति गुरप्रीत कौर  ने  बताया कि महात्मा गांधी  सिर्फ उपदेशक ही नहीं बल्कि कर्मयोगी थे ।

#D5ChannelHindi #DrLeoReballo मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से

उन्होंने सत्य ,शांति , अहिंसा के  सिद्धांतों पर अपना पूरा जीवन व्यतीत किया। पंजाबी विभाग से श्रीमती उपासना कटारिया जी ने सी.बी.एस.सी  की तरफ से निर्धारित अक्टिविटी लैकचर सीरीज़ के अंतर्गत विद्यार्थियों से विचार सांझे किए।  स्कूल के प्रधानाचार्या  श्रीमती मीना थापर  जी ने सभी छात्र-छात्राओं  को गांधी जी द्वारा बताए सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी तथा उन्हीं की तरह सादा जीवन जीने तथा उच्च विचार रखने की प्रेरणा दी।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY