लॉक डाउन से विदेशों में फसे कनाडा नागरिकों को लिजाने के लिए कनाडियन सरकार फ्लाइट भेज रही है जिसके चलते भारत मे भी फसे अपने नागरिकों को लिजाने के लिए आज भी दोहा कतर एयरवेज़ की एक फ्लाइट आज रात 8 बजे को अमृतसर के एयरपोर्ट से रवाना होगी जिसमें करीब 377 कनाडियन नागरिक अपने घरों के लिए रवाना होंगे, इस मौके जा रहे नागरिकों का कहना है कि लॉक डाउन के कारण यहां फस गए थे लेकिन लॉक डाउन के दौरान वह घर मे ही रहे और उनको यहां पर घर मे रहने के दौरान कोई मुश्किल नही आई और आज वह कनाडा में अपनों पास जा रहे है हमे काफी खुशी हो रही है, सभी नागरिक का कहना है कि कुछ दिन के लिए आये थे उर महीनों यहाँ पर रहना पड़ा कुछ नागरिकों ने एयरपोर्ट पर प्रबंध ठीक न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जितनी महँगी उन्होंने टिकट ली है उसके हिसाब से यहां पीने को पानी भी नही है हालांकि उन्होंने इस बात पर तस्सली प्रगटाई की वह घर जा रहे है , पंजाब के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज़ नही है इससे बचाव का सिर्फ एक ही रास्ता है कि परिवार समेत घर मे रहे , कनाडा सरकार का फ्लाइट अर्रेंज करने के लिए धन्यवाद ।