सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख बिठाया जाएगा रोडवेज बसों में

पठानकोट से भी शुरू हुई बसे,तीन रूटों पर चलेंगी बसे,पठानकोट अमृतसर,पठानकोट जालंधर,पठानकोट हुशियारपुर के लिए रोजाना कुल 30 बसे चलेंगी,तीनो रूटों के लिए 10-10 बसे चलाई जा रही पठानकोट से,पूरे एहतियात पर चलेंगी बसे

कोरोना महामारी के चलते जहां पूरी तरह लोक डाउन है और पिछले दिनों कर्फ्यू भी लगा हुआ था जिसके चलते यातायात बिल्कुल बंद था कोई भी कही आ जा नही सकता था बसें नही चल रही थी लेकिन अब पंजाब सरकार के आदेशों के चलते बसे चलनी शुरू हो गई है जिसके तहत पठानकोट डिपू से कुल 30 बसे चलेगी ओर ये तीन रूटों ओर चलेंगी जिसमे से पठानकोट अमृतसर रुट पर 10 बसे , पठानकोट जालंधर रुट ओर 10 बसे ओर पठानकोट अमृतसर रुट पर भी 10 बसे चलेंगी जिसमें सोशल डिस्टन्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही साथ बस में कुल 26 सवारियां ही बैठ सकेंगी सवारियों की मेडिकल चेकअप करने के बाद ही भेजा जा रहा है

इस बारे में ओर जानकारी देते हए नोडल अधिकारी ने बताया कि तीन रूटों ओर बसे चल रही है सोशल डिस्टन्स का पूरा ध्यान रखा जा रहा है हर एक कि स्क्रीनिंग करके ही बैठाया जा रहा है

LEAVE A REPLY