अंतर कॉलेज मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मोदी कॉलेज चैंपियन

पंजाबी विश्वविद्यालय की ओर से सरकारी मल्टपरपज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित लड़कों की अंतर कॉलेज मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मुलतानी मल मोदी कॉलेज के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा किया। चैंपियनशिप मोदी कॉलेज प्रिंसिपल डा. खुशविंदर कुमार की अगुआई में संपन्न हुई। चैंपियनशिप में विभिन्न कालेजों की 29 टीमों के 95 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में सरकारी मोहिंदरा कालेज की टीम उप विजेता रही।


प्रिंसिपल डॉ. खुशविंदर कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में मुक्केबाज रियाल पुरी, कर्णवीर शर्मा, प्रह्लाद सिंह और गुरपाल सिंह ने स्वर्ण पदक , कर्मवीर राणा ने रजत पदक और अमित कुमार, शहरयार ख़ान, शाहनूर ख़ान और अनिकेत मोर ने कांस्य पदक हासिल किए। विजेता टीम के मुक्केबाजों का स्वागत करते प्रिंसिपल डॉ. खुशविंदर कुमार ने कहा कि संस्थान की ओर से खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं निरंतर प्रदान की जाती रहेंगी। कालेज के डीन डा. गुरदीप सिंह संधू ने विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में खेल विभाग के प्रमुख निशान सिंह, प्रो.
हरनीत सिंह, प्रो. मनदीप कौर और डा. दलजीत कौर का प्रमुख योगदान रहा। समागम के दौरान अर्जुन अवार्डी जैपाल सिंह, पावरकॉम के प्रशासनिक निदेशक आरपी पांडव, स्कूल प्रिंसिपल तोता सिंह, टीएल गुप्ता चीफ़ प्रशिक्षक (बाक्सिंग) एनआईएस पटियाला, संतोष कुमार दत्ता ज़ोनल सचिव आल इंडिया बाक्सिंग एसोसिएशन, जसवंत सिंह बाक्सिंग प्रशिक्षक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और प्रशिक्षक अनुदीप मौजूद थे।

LEAVE A REPLY