संत निरंकारी मिशन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 50 लाख रुपए का योगदान

कोरोनावायरस के खि़लाफ़ चल रहे संघर्ष और लॉकडाउन /कफ्र्यू के कारण गरीबों और ज़रूरतमंदों को पेश आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए निरंतर कोशिशें कर रही राज्य सरकार के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए संत निरंकारी मिशन ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 50 लाख रुपए का योगदान दिया।
इस उदार भाव की सराहना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह योगदान कोविड-19 के कारण पैदा हुई मुश्किल स्थितियों में गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के काम आएगा। उन्होंने कोरोनावायरस के खि़लाफ़ सरकार की निरंतर लड़ाई में समर्थन और सहयोग देने के लिए मिशन का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
जि़क्रयोग्य है कि इससे पहले संत निरंकारी सत्संग मिशन के प्रमुख श्री गोबिन्द सिंह जो भैया जी के नाम से जाने जाते हैं, ने राज्य सरकार को कोविड-19 के खि़लाफ़ संघर्ष के लिए राज्य के निरंकारी भवन और वहाँ की सुविधाएं बरतने की पेशकश की थी। इसके अलावा इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार को मदद के लिए अपने वलंटियरों की सेवाएं बरतने की भी पेशकश की थी।

LEAVE A REPLY