शारीरिक और मानसिक रोगों से बचने के लिए नियमित रूप में योगा को अपनाने की ज़रूरत: ब्रह्म महिंद्रा

-अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस समूचे राज्य के सभी जि़ला मुख्यालयों में मनाया गया
-एस.ए.एस नगर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर मनाया गया राज्य स्तरीय समागम
चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बड़े जोश से मनाया गया। ‘‘योगा अच्छी सेहत के साथ-साथ कई बीमारियों से दूर रखता है। शारीरिक और मानसिक आरोग्यता के लिए योगा को नियमित रूप में अपनाने की ज़रूरत है।’’ यह प्रेरणात्मक संदेश अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म महिंद्रा द्वारा राज्य के लोगों को दिया गया।  
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर एक राज्य स्तरीय समागम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों के अनुसार स्पोटर््स काँपलैक्स, एयरपोर्ट रोड, सैक्टर -78, एस.ए.एस नगर मोहाली में मनाया गया। यह समागम योगा के मूल सिद्धांतों के अनुसार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक मनाया गया। राज्य के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के उद्देश्य से आयुर्वेद विभाग की तरफ से कई सरकारी संस्थानों और एनजीओज़ के साथ मिलकर राज्य में योगा का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। योगा दिवस के अवसर पर करवाए गए इस राज्य स्तरीय समागम में 700 के करीब लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें सीनियर सिटिज़न, स्कूली बच्चे, अलग -अलग विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एन.जी.ओज़ के अलावा आम जनता भी शामिल थी।
आयुर्वेद विभाग और मोहाली के जिला प्रशासन द्वारा बड़े सभ्यक ढंग से इस समागम का आयोजन किया गया जिससे लोग सही ढंग से योगा करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो सकें। इस के अवसर पर डा. जसपाल कौर, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब, जॉइन्ट डायरैक्टर डारैक्टोरेट ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिर्सच, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर एसएएस नगर मोहाली, एसडीएम मोहाली, डा. राकेश शर्मा डायरैक्टर आयुर्वेद, डा. बख्शीश सिंह जॉइन्ट डायरैक्टर आयुर्वेद, डा.संजीव गोयल रजिस्ट्रार, बोर्ड ऑफ आयुर्वैदिक एंड युनानी सिस्टम ऑफ मैडिसन पंजाब, डा. चंदन कौशल जिला आयुर्वेदिक और युनानी अफ़सर एसएएस नगर मोहाली और आयुर्वेदिक विभाग के मैडीकल अफसरों/कर्मचारियों ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल मुताबिक योगा किया। इसके अलावा इस समागम में शिक्षा विभाग, ज़ेल विभाग, पंजाब आम्र्ड पुलिस और एनजीओज़ के अन्य सदस्यों ने भी सामुहिक तौर पर बड़े उत्साह के साथ योगा किया। यह भी बताने योग्य है कि पिछले दो महीने से पंजाब के विभागों जैसे गृह विभाग, शिक्षा विभाग, ज़ेल विभाग, पंजाब आम्र्ड पुलिस और नॉन-गवर्मेंट संस्था को योगा से सम्बन्धित प्रशिक्षण, वर्कशाप और सैमीनार करवाए गए हैं।
 विभाग ने सभी सहभागियों को योगा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए अपील भी की जिससे कई किस्म की बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर वन विभाग ने 1000 के करीब चंदन, अमलतास, जामुन, सदाबहार और बिलवा आदि के पौधे भी बाँटे जिससे आस-पास को हरा-भारा बनाया जा सके। योगा को प्रदर्शित करता यह समागम सुबह 8 बजे आयुर्वेद विभाग के डायरैक्टर के धन्यवादी संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY