लड़कियों का आत्म रक्षा में प्रशिक्षित होना समय की जरुरत

पटियाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्र्मार्ट स्कूल फ़ीलख़ाना में लड़कियों को आत्म रक्षा में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विशेष समागम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल कर्मजीत सिंह ने बताया कि शीहानका इको फुकुडा मेमोरियल संस्था की तरफ से छठी से दसवीं तक की छात्राओं को आत्म रक्षा के बारे गुर सिखाने के लिए जूडो का प्रशिक्षण पिछले दो सालों से दिया जा रहा है। दो सालों में दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करने के लिए संस्था की डा. सेलीन फरनाडिस, फोर्थ डिग्री ब्लैक बैलट धारक फरैन, सेकिंड डिगरी ब्लैक बैलट धारक सारा, यूएसए की जेसिका, संस्था की महासचिव रमनीत जेजी विशेष तौर से पहुंची। निरीक्षण करने पहुंचे संस्था के सदस्यों ने कहा कि लड़कियों को आत्मरक्षा में महारत हासिल करना समय की ज़रूरत है। प्रिसिंपल कर्मजीत सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिशनर कुमार अमित की ओर से स्कूल को पच्चीस जूडो मैट प्रदान किए गए हैं। ताकि लड़कियां बेहतर ढंग से प्रशिक्षण हासिल कर सकें।

LEAVE A REPLY