राहुल गांधी सहित मंत्री, विधायकों, सांसदों को दीपावली पर भेंट करेंगे कटोरों के डिब्बे

-कच्चे मुलाजिमों ने काली दिपावली मनाने की घोषणा

राज्य सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के चलते कच्चे मुलाजिमों ने दीपावली के पर्व पर राहुल गांधी सहित विधायक, सांसदों को कटोरों के डिब्बे भेंट करने का फैसला किया है। क्योंक सरकार की नीतियों के कारण मुलाजिमों की दीपावली का पर्व फीका हो गया है। इस कारण इस साल मुलाजिम खुशियों व ज्योति पर्व दीवाली को काली दीवाली के तौर पर मनाएंगे।
ठेका मुलाज़िम एक्शन कमेटी के नेता प्रवीण शर्मा, दविन्दरजीत सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री ठेका मुलाजिमों के साथ भद्दा मज़ाक कर रहे हैं। चुनाव से पहले किए वादों को भूला दिया है। दिसंबर 2016 दौरान कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के फैसले को दबा लिया है। जो मुलाजिमों के साथ सरासर न्याय है। कांग्रेस सरकार की ओर से बीते 18 माह के शासन में मुलाजिमों के फंड में कोई भी वृद्दि नहीं की है। जबकि मुलाजिमों से साल में 2400 रुपए विकास टैकस के रूप में लिए जा रहे हैं। सरकार ने मुलाजिमों के घरों में दिवाळी के मौके पर दीये भी बुझा दिए है। कमेटी की ओर से चार नवंबर को प्रदेश भर के कच्चे मुलाज़िम ठेका मुलाज़िम एक्शन कमेटी के बैनर नीचे राहुल गांधी सहित कांग्रेसी सांसद, मंत्रियों और विधायकों को मिठायी के डिब्बों के स्थान पर कटोरों के डिब्बे भेंट करेंगे।

LEAVE A REPLY