पंजाब में 11189151 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

चंडीगढ़ : पंजाब में 3 नवंबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 11189151 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित अलग -अलग खऱीद केन्द्रों में खऱीदे कुल धान में से 11110212 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 78939 मीट्रिक टन धान निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।

प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 3820260 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 2568109 टन और पनसप द्वारा 2282713 टन धान खरीदा गया है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन और पंजाब एग्रो फूडग्रेन्ज़ कार्पोरेशन द्वारा क्रमवार 1088342 टन और 1159828 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 190960 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।

LEAVE A REPLY