राज्यपाल पंजाब द्धारा डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी को रेड क्रास अवार्ड प्रदान

-जिला रेड क्रास सोसायटी द्धारा किये बेहतरीन भलाई कार्यो के लिए किया गया सम्मानित
-लोक सेवा की मुहिम को लोग लहर द्धारा उत्साहित करेंगेः घनश्याम थोरी
संगरूर : पंजाब के राज्यपाल श्री वी. पी सिंह बदनौर द्धारा जिला रेड क्रास सोसायटी संगरूर के चेयरमैन और डिप्टी कमिशनर श्री घनश्याम थोरी को रेड क्रास सोसायटी की बेहतरीन लोक भलाई प्राप्तियों के लिए रेड क्रास अवार्ड प्रदान किया गया है। मैगसीपा, चंडीगढ़ में आयोजित एक शानदार समागम दौरान श्री घनश्याम थोरी ने यह सम्मान प्राप्त किया।

अवार्ड पर खुशी जाहर करते श्री थोरी ने कहा कि जिला संगरूर में लोक सेवा की इस मुहिम को जिला रेड क्रास सोसायटी के द्वारा लोक लहर द्धारा उत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेड क्रास के द्वारा अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मदद पहुँचाने के यत्न ओर भी तेजी के साथ अमल में लाए जाएंगे और अवार्ड के द्वारा प्राप्त हुई प्रोत्साहन भविष्य में हमारी प्राप्तियों की सूची में विस्तार करेगी।

श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि जिला रेड क्रास सोसायटी द्धारा चलाई जा रही‘ सांझी रसोई‘के द्वारा हररोज बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग केवल दस रुपए में भोजन खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सब डिविजन स्तर पर भी सांझी रसोई स्थापित की जायेगी जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को इस का लाभ हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि समय- समय पर मैडीकल कैंप लगा कर भी लोक सेवा की जाती है और अंगहीनों को ट्राईसाईकल और महिला शसकतीकरन के तौर पर गरीब औरतें को सिलाई मशीनें प्रदान करना रेड क्रास सोसायटी के अहम उपरालों में शामिल है।

LEAVE A REPLY