मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मृतक चालक मनजीत सिंह के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा कीः के.के. शर्मा

-पी.आर.टी.सी. की बसों के साथ जा रहे कर्मियों की सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यानः चेयरमैन
पटियाला, 28 अप्रैलः पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा ने बताया कि बीते  दिनों श्री नांदेड़ साहब में फंसे श्रद्धालुओं को लेने पटियाला से 32 बसों का काफिला रवाना हुआ था जिसमें से एक चालक मनजीत सिंह की रास्ते में अचानक दिल का दौरा पड़ने कारण मौत हो गई थी, जिस पर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उसके परिवार को 10 लाख रुपए का एक्स ग्रेशिया अनुदान देने की घोषणा की है।

ऐसे हो जाएगा Chankya से भी तेज दिमाग…जो पढ़ लिया समझो याद हो गया || Dr Harshinder Kaur || memory ||
पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन ने कहा कि चालक मनजीत सिंह की मौत से परिवार को जहाँ ना पूरी होने वाली कमी हुई है वहीं पी.आर.टी.सी. को भी एक मेहनती कर्मी  की असमय मौत का दुख है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हमदर्दी भी जताई है।

Immunity बढ़ाने का सबसे सरल तरीका जान लें.. करें घर बैठे
चेयरमैन श्री के.के. शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे पंजाबियों को वापस लाने के लिए जहाँ भी पी.आर.टी.सी. की बसें जा रही हैं वहीं उनके साथ जा रहे स्टाफ के रहने, खाने, दवाएँ और मैडीकल चैकअप करवाने के लिए सरकार की तरफ से खास प्रबंध किये गए हैं।

क्या आपका बच्चा कुछ नया सीखने में देर करता है!

LEAVE A REPLY