पीपीसीसी की एसबीआई पर दोस्ताना मैच में रोमांचक जीत

ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम पटियाला में स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) और पटियाला प्रेस क्रिकेट क्लब (पीपीसीसी) की टीम के मध्य दोस्ताना मैच खेला गया। पीपीसीसी ने एसबीआई पर 30 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। डीसी कुमार अमित ने टास करवा कर मैच की शुरूआत करवाई। टास करने के समय़ पीपीसीसी के कप्तान अमरबीर सिंह आहलूवालीया और एसबीआई के डीजीएम विजय संभाग  मौजूद रहे। पीपीसीसी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टी-20 मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। एसबीआई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 145 रन ही बना सकी। दोस्ताना मैच में सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एसपीएस ओबराए ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। डॉ. ओबराय ने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर किए जाने चाहिए। क्योंकि खेलों से इंसान का तन व मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। खास कर पत्रकारों की ओर से मैच का आयोजन किया बेहद खुशी की बात है।

LEAVE A REPLY