पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक पर कथित हमले संबंधी रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट की मांग

-विधायक के पी एस ओज़ की भूमिका की जांच के लिए डी जी पी को कहा, दो अन्य दोषियों की गिरफ्तारी को भी यकीनी बनाने के निर्देश
चण्डीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अवैध खनन माफीए द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक पर किये कथित हमले संबंधी रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट की माँग की है ।
इस घटना पर गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हालत में राज्य में अराजकता को सहन नहीं किया जायेगा । उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को इस मामले से सम्बन्धित तथ्यों की निष्पक्ष जांच यकीनी बनाने के लिए कहा है ।
हालाँकि रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर हुए हमले के सम्बन्ध में पुलिस ने तेज़ी से कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है परन्तु मुख्यमंत्री ने बाकी संदिग्धों पर भी कार्यवाही करने के लिए डी जी पी को कहा है जिससे उनकी भी तुरंत गिरफ्तारी को यकीनी बनाया जा सके ।
विधायक के साथ तैनात दो पी एस ओज़ भी मुख्यमंत्री की नजऱ में हैं जो विधायक की सुरक्षा यकीनी बनाने में नाकाम रहे हैं । उनको पुलिस लाईन में स्थानांतरित कर दिया गया है । मुख्यमंत्री ने इस समूचे घटनाक्रम में उनकी भूमिका की जांच करने के लिए भी डी जी पी को निर्देश दिए हैं ।
प्रवक्ता के अनुसार आज दोपहर हुए हमले में अमरजीत सिंह के अलावा उनका गनमैन हैड कांस्टेबल सुखदीप सिंह भी घायल हो गया है । उनको सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में लेजाया गया जहाँ से अमरजीत सिंह को चैकअप के लिए पी.जी.आई चण्डीगढ़ में भेज दिया गया है क्योंकि उन्होंने अपनी छाती में दर्द की शिकायत की थी ।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि गाँव बेईहारा के अजविन्दर सिंह के तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है । अजविन्दर और एक अन्य दोषी बचित्तर सिंह गाँव भाउवाल घटना के बाद फऱार हो गए हैं । उनको जल्द ही गिरफ्तार किये जाने की आशा है ।
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में जसविन्दर सिंह गोल्डी, मनजीत सिंह और अमरजीत सिंह सभी निवासी गाँव बेईहारा शामिल हैं । उनके पास से एक काले रंग की एक्स यू वी गाड़ी और 12 बोर की 2 बंदूकें भी बरामद की गई हैं ।

LEAVE A REPLY