पंजाब के टोल प्लाज़ों पर टोल वसूली 4 मई से फिर शुरू होगी- लोक निर्माण मंत्री

-टोल अथॉरिटी कोविड -19 के फैलाव को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाऐ रखने और अन्य ज़रूरी उपाय यकीनी बनाऐंगी-  विजय इंदर सिंगला
चंडीगढ़, 3 मई: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि राज्य सरकार के अधीन चल रहे 23 टोल प्लाज़ों पर टोल वसूली 4 मई से फिर शुरू हो जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश व्यापक तालाबन्दी के मद्देनजऱ 27 मार्च को टोल प्लाज़े अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए थे और 19 अप्रैल को टोल प्लाज़ों को बंद रखने की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गई थी।

Vastu shashtra is a science || कैसे आपके मकान को ही नहीं शरीर को भी रखेगा दुरुस्त
श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि कोविड -19 के फैलाव को रोकने सम्बन्धी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा -निर्देशों के अनुसार टोल अथॉरिटी को सामाजिक दूरी बनाऐ रखने, सैनेटाईजेशन, बार -बार हाथ धोने, मास्क और दस्ताने पहनने और अन्य रोकथाम उपायों को यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

देखिये श्री राम सीता विवाह स्थल
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि विभाग की तरफ से इस सम्बन्धी निर्देश जारी किये गए हैं परन्तु यदि कोई टोल प्लाज़ा कंटेनमैंट जोन के अंदर आता है तो वह टोल प्लाज़ा 17 मई तक अस्थायी तौर पर बंद रहेगा। उन्होंने ने आगे बताया कि भारत सरकार के गृह मामलों संबंधी मंत्रालय और पंजाब सरकार के दिशा -निर्देशों के अनुसार अब तक कोई भी स्टेट टोल प्लाज़ा कंटेनमैंट जोन में नहीं है।

हाई ब्लड प्रेशर कम करने का अचूक उपाय…बिना दवाओं के
श्री सिंगला ने बताया कि 3 मई तक मुफ़्त रास्ता मुहैया करवाने के अलावा राज्य की टोल प्लाज़ा अथॉरिटी की तरफ से एमरजैंसी सप्लाई करने वाले वाहनों के ड्राईवरों और ट्रकों वालों को मुफ़्त भोजन (लंगर) की सेवा भी प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY