नोटबंदी के घाव दो साल बाद भी दिख रहे – मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री और नामवर अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह का मानना है कि नोदबंदी के घाव दो साल बाद भी दिख रहे हैं। मोदी सरकार की ओर से बिना सोचे समझे लिए इस फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था अभी तक नहीं उबर पाई है। वहीं नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर सत्तापक्ष इसके फायदे गिनाने में जुटा है। वहीं समूचा विपक्ष इसे विफल करार दे रहा है। मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी से हर वर्ग, हर आयु और हर पेशे से संबंधित आदमी पूरी तरह से प्रभावित हुआ। मोदी सरकार को अब ऐसा कोई भी आर्थिक कदम उठाना नहीं चाहिए। जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था में फिर से अनिश्चितता की स्थिति पैदा होने का खतरा पैदा हो जाए। दो साल बीत गए परंतु नोटबंदी का असर आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। वहीं  कांग्रेस ने शुक्रवार को नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर देशभऱ में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY