दूसरा मिलिट्री साहित्य मेला होगा 7 से 9 दिसंबर 2018 को

चंडीगढ़: दूसरा पंजाब मिलिट्री साहित्य मेला 7 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2018 को होगा जिसमें स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी होगी। इस संबंधी फ़ैसला आज यहां पंजाब के मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार लैफ्टिनैंट जनरल (सेवामुक्त) टी.एस. शेरगिल्ल की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग के दौरान हुआ। 

श्री शेरगिल्ल ने इन सभी प्रस्तावित समागमों में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी होने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया जिससे उनको सशस्त्र सेनाओं की महान बलिदानों संबंधी अवगत करवाने के साथ-साथ सेना में भर्ती होने के लिए भी उत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों का मकसद नौजवानों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ-साथ उनको पंजाब के समृद्ध सैन्य इतिहास से भी अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह जो स्वयं सैन्य इतिहासकार हैं, ने नौजवानों पर ध्यान केंद्रित होते हुए इस समागम का आधार बांधा।

इस महान प्रयास का श्रेय पंजाब के राज्यपाल और यू.टी के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर और कैप्टन अमरिन्दर सिंह को देते हुए लैफ्टिनैंट शेरगिल्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री की तीव्र इच्छा है कि इस समारोह का उद्देश्य लोगों विशेषत: नौजवान पीड़ी को सैन्य इतिहास संबंधी अधिक से अधिक अवगत करवाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अलग समागम में देश के विभिन्न हिस्सों से सैना के उच्च कोटी के चिंतक, लेखक, इतिहासकार और रक्षा माहिरों के शामिल होने की आशा है।

इस समारोह के विवरणों का जि़क्र करते हुए लैफ्टिनैंट जनरल शेरगिल्ल ने बताया कि मुख्य समागम 7 से 9 दिसंबर, 2018 के लिए तय है जबकि इससे पहले चंडीगढ़ और पटियाला में इसी कड़ी के अंतर्गत ही कुछ गतिविधियां करवाई जाएंगी। इन गतिविधियों के अंतर्गत पटियाला में 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक पोलो मैच, पैरा ड्राप प्रदर्शनी, निशानेबाज़ी और तीरअन्दाज़ी के मुकाबले होंगे।

मुख्य समागम से पहले चंडीगढ़ में भी 27 से 28 अक्तूबर को बच्चों के सैना के विषय पर चित्र मुकाबले करवाए जाएंगे। इसी तरह 3 से 4 नवंबर को साईकलोथोन और मैराथन (महिलाओं) की सक्रियता होगी। इसी तरह 10 और 11 नवंबर को ऑफ रोड 4&4 जि़प की पेशकारी, 24 नवंबर को बरडिंग रैली, 17 और 18 नवंबर को कम्बैट एपिसोड और कला और चित्र प्रदर्शनी, 19 नवंबर और 3 दिसंबर को गोल्फ टूर्नामैंट, 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक पैरामोटर पेशकारी, 30 नवंबर को वायु सेना और स्काई डाइविंग की पेशकारी, 30 और 1 दिसंबर को इकूएशन टैटू और सारागड़ी लाईट एंड साऊंड की पेशकारी, सैना के हथियारों की प्रदर्शनी और 2 दिसंबर को ‘ब्रेव -हार्टज़ राईड ’ होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के सचिव विकास प्रताप, विशेष सचिव स्कूल शिक्षा मनवेश सिंह सिद्धू, अतिरिक्त सचिव रक्षा सेवाएं कल्याण मनीष कुमार, डायरैक्टर सांस्कृतिक मामले एम.एस.जगी, डायरैक्टर वाई.पी.एस. पटियाला मेजर जनरल संजीव कुमार और चेयरमैन पंजाब स्टेट एक्स-सर्विसमैन निगम मेजर जनरल (सेवामुक्त) एस.पी.एस. ग्रेवाल और अन्य विभागों के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY