दिल्ली सहित आठ शहरों में एक्यूआई बेहद खराब

देश भर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की स्थिति निरंतर बेहद खराब होती जा रही है। सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) अनुसार दिल्ली सहित देश के आठ प्रमुख शहरों में एक्यूआई बेहद खराब आंकी गई है। सीपीसीबी अनुसार एक्यूआई जीरो से 50 को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को सामान्य, 201 से 300 को खराब, 301से 400 को बेहद खराब और 401 से 500 को गंभीर की श्रेणी में रखा गया है।
सीपीसीबी अनुसार बेहद खराब श्रेणी में शामिल शहरों में दिल्ली में एक्यूआई 375, आगरा ने 326, फरीदाबाद में 367, गाजियाबाद में 379, कानपुर में 372, मुज्जफर नगर में 357, नोएडा में 373, रोहतक में 303 हैं। जबकि सबसे अच्छे मिनिमल इंपेक्ट की श्रेणी में अमरावती में 46, चिकावलपुर में 43, राजामहेंद्रावरम में 47, तिरुपति में 44, विजयवाड़ा में 46 और विशाखापट्टनम में महज 38 एक्यूआई है।
देश के प्रमुख शहरों में दिल्ली में एक्यूआई 375 बेहद खराब, बेंगलूरु में 60 संतोष जनक, चेन्नई में 95 संतोष जनक, गुरुग्राम 206 खराब, कोलकाता 75 संतोष जनक. मुंबई 88 संतोष जनक आंका गया है। वहीं पंजाब के प्रमुख शहरों में एक्यूआई बठिंडा में 150 सामान्य, जालंधऱ 161 सामान्य, लुधियाना 106 सामान्य, पटियाला 172 सामान्य दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY