डॉ. तलवार हर सोमवार शाम को 7 बजे लाईव सैशन के द्वारा होंगे लोगों से रूबरू

सरकार को सुझाव देने हेतु माहिर समिति के प्रमुख डॉ. के.के. तलवार हर सोमवार शाम 7 बजे पंजाब सरकार के फेसबुक पेज पर लाईव सैशन के द्वारा राज्य के लोगों से रूबरू होंगे।
फेसबुक के इस लाईव सैशन के दौरान डॉ. तलवार कोविड-19 सम्बन्धी स्पष्ट, उपयोगी और विश्वसनीय जानकारी मुहैया करवाएंगे और इसके साथ ही महामारी बाबत लोगों के सवालों, शंकाओं और धारणाओं को दूर करने के लिए जवाब भी देंगे। यह लाईव सैशन https://www.facebook.com/PunjabGovtIndia/ पर उपलब्ध होगा।

इसे भी देखें….कितनी कारगर है शूगर की दवाई ? शरीर पर पड़ता है गलत या ठीक प्रभाव ? dr. Bishavrooprai choudhary
जिक्रयोग्य है कि भारत की मेडिकल काऊंसिल के पूर्व चेयरमैन रह चुके डॉ. केवल कृष्ण तलवार एक नामवर कार्डीयोलॉजिस्ट, मेडिकल माहिर और लेखक भी हैं। वह पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पूर्व डायरैक्टर और ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ मेडिकल साईंसिस, नई दिल्ली में कार्डीयोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं। कई अन्य सम्मानों सहित उनको मैडीकल क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े पुरस्कार बी.सी रॉय अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है। इसके अलावा मेडिकल के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए उनको वर्ष 2006 में भारत सरकार के सबसे बड़े सम्मान ‘पद्म भूषण’ हासिल करने का गौरव भी हासिल है।

इसे भी देखें….कोविड 19,लक्षणों के चौथे दिन यदि एक मिनट बिना सांस फुले चल पाएं तो घर पर ही होसकता है इलाज

LEAVE A REPLY