ठग्स आफ हिंदोस्तान की पहले दिन 52.25 करोड़ की कमाई, बने नए रिकार्डस

सदी के सुपरस्टार अमितताभ बच्चन, आमिर खान अभिनीत ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन ही कुल 52.25 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म इंडस्ट्री में नए रिकार्डस स्थापित कर दिए। फिल्म इस आय के साथ फिल्म नंबर एक के पायदान पर काबिज हो गई है। 300 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने हिंदी में 50.75 करोड़ रुपये, तमिल तेलगू भाषा में 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। यश राज फिल्मस के बैनर तले 2.44 मिनट लंबी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देश भर में में 5000 स्क्रीन्स और दुनियाभर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई। भारतीय फिल्म इतिहास में इतनी बड़ी ओपनिंग कभी नहीं हुई बताई जा रही है।

संजय दत्त संग बॉलीवुड फिल्म तोरबाज में दिखेंगे गैवी चहल

जानकारों अनुसार वर्ष 2014 में रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म हैप्पी न्यू इयर ने पहले दिन लगभग 44.97 करोड़ रुपए की सबसे अधिक कमाई थी। इसके बाद वर्ष 2015 में सलमान खान अभिनीत फिल्म प्रेम रत्न धन पायो ने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म कृष 3 ने पहले दिन 24.3 करोड़ रुपए की कमाई कर बालीवुड की कमाई करने वाली सूची में क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने सभी रिकार्डस को ध्वस्त कर सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चाहे बड़ी संख्या में दर्शकों को यह फिल्म पंसद नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY