जाने क्या कर रही है सरकार कब तक ऐसे ही इंतजार करना होगा

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अब पुराने पार्टी कैडर को दोबारा एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं, दूसरी पार्टियों से तोड़कर वरिष्ठ नेताओं को भी जोड़ा जा रहा है।

कल देर शाम अभय सिंह चौटाला पिहोवा में पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं से मिले।

दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी हुई कामयाब केजरीवाल ने ठोका दावा मरीज रह गए आधे

इससे पिहोवा में राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कांग्रेस में शामिल हो चुके गगन संधू से भी अभय सिंह चौटाला ने मुलाकात की ।

वही उन्होंने प्रेस के सामने दिए बयान में कहा कि हमे सरकार से पूछना चाहिए तस्करी क्यों हो रही है तस्करी सरकार में बैठे लोग करवा रहे हैं

ग्राम पंचायतों के लिए खुशखबरी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

इसलिए इसके मामले बढ़े है आज परदेश में कानून नाम कि कोई चीज नहीं है

कल की घटना है बड़ौदा थाने में बड़ौदा गांव में पुलिस की चौंकी है वहाँ पर एक पुलिस के जवान की ओर एक पुलिस के पी एस ओ की दो लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया अब तक पता नहीं लगा कि मारने वाले कोन लोग है
अगर थाने में पुलिस सुरक्षित नहीं है तो तुम्हें सुरक्षा कहा मिलेगी
क्या तरीका है इसलिए ना कानून व्यवस्था है और भर्ष्टाचार चरम सीमा पर है
किसी भी डिपार्टमेंट की जांच करवा ले सरकार लेकिन ये सरकार तो करवाएगी नहीं कयोंकि ये सरकार खुद भर्ष्टाचार में संलिप्त है

फौलाद बन जाओगे तुम… कैसे करें शरीर की कमजोरी दूर ? सुने || Dr. Biswroop Ray Choudhary ||

किसी भी एजेंसी या कोई सी बी आई या एस आई टी या कोई बाहरी एजेंसी या हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवा लो हरियाणा सरकार सालम सरकार भ्रष्टाचार में सामिल मिलेगी लोगो का भरोसा चौधरी देवी लाल की नीतियों पर है उनका नारा था बिजली पानी का प्रबंध हो और भ्रष्टाचार बंद हो जो लोग देवी लाल की नीतियों का नारा देकर सता की सीढ़ी तो चडे लेकिन

को बढ़ावा देने में सबसे ज्यादा रोल इनका है चाहे धान का घोटाला ले लो चाहे शराब का घोटाला ले लो चाहे चिटा नशे का घोटाला ले लो ये सब घोटालों में शामिल है

LEAVE A REPLY