-विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे
-इन पौधों की होगी पूरी संभाल-एस.डी.एम
-सरकारी विभागों में कर्मचारियों ने किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश भर में पौधारोपण किया जा रहा है। इसके चलते हरियाणा के रादौर में भी सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। रादौर तहसील परिसर में भी आज कानूनगो सतीश गोयल के नेतृत्व में पटवारियों ने दर्जनों फल व छायादार पौधे रोपित किए। इस मौके परएसडीएम पूजा चांवरियाँ ने कहा कि पौधारोपण को केवल पर्यावरण दिवस तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए। आज जो पौधे लगाए गए हैं आने वाले समय में इन पौधो की संभाल का जायजा भी लिया जाएगा।