चंडीगढ़ में सैंटर हैड शिक्षकों की ओरिएंटेशन वर्कशाप संपन्न

-शिक्षकों का विकास कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की पहल

शिक्षा विभाग की ओर से चंडीगढ स्थित क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में राज्य के 73 सैंटर हैड शिक्षकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन वर्कशाप संपन्न हुई। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्कशाप में स्कूलों में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को सुधारने के साथ-साथ कक्षा अनुसार सीखने के परिणामों की बात की गई। पाठ्यक्रम को करवाने के लिए शिक्षा विभाग की राज्य शिक्षा सिखलाई और शिक्षकों को नयी तकनीक से सीखने सिखाने की सहायक सामग्री का प्रयोग बारे जानकारी समय-समय पर दी जा रही है। साथ ही सैंटर हैड शिक्षको छात्रों तक सही ढंग से पहुँच बनाने के लिए मुख्य दफ़्तर में दो -दो दिनों की विशेष ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है|

सैंटर हैड टीचर सतिंदर सिंह ने बताया कि वर्कशाप दौरान हासिल की जानकारी छात्रों के सर्वांगीण विकास के हित में काम आएगी। बीते कई माह से विभाग की ओर से स्कूलों के विकास के लिए कई मोटीवेशनल वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। अध्यापकों ने अपने साथियों संग मिल कर स्कूलों की कायाकल्प करनी शुरू कर दी है। लुधियाना ने सेंटर हेड टीचर मनजीत सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों प्रति अभिभावकों का भी विश्वास बढ़ा है। शिक्षक भी अभिभावकों को अपनी कारगुजारी दिखा रहे हैं।

वर्कशाप दौरान शिक्षकों को संबोधित करते सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य शिक्षकों का विकास कर विद्यार्थियों के सीखने स्तर को ऊँचा उठाना है। हमारी कोशिश है कि इन प्रोग्रामों का फ़ायदा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिल सके। ताकि छात्र अपने जीवन में बेहतर ढंग से सफलता हासिल कर सकें।

वर्कशाप को डायरेक्टर एससीईआरटी पंजाब इंद्रजीत सिंह, सहायक डायरेक्टर ट्रेनिंग डा. जरनैल सिंह कालेके,  स्टेट कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढाओ पंजाब डा. दविंदर सिंह ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY