गुस्साए किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान, किसानों ने बनाई नई स्कीम, अब होगा बड़ा हंगामा

शाहबाद

-भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
-मांगें न मानने पर सड़कें जाम करने की दी चेतावनी
-प्रशासन ने आश्वासन देकर उठवाया धरना

इसे भी देखें….आंख से कचरा निकालने का नायाब आयुर्वेदिक तरीका… वो भी बिना हाथ लगाए

भारतीय किसान यूनियन कोरोना चलते भी अपने हकों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है। यूनियन की ओर अपनी मांगों को लेकर से शाहबाद मंडी में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के पोर्टल को बंद कर दिया गया है। जबकि 2200 के करीब किसानों का पंजीकरण अभी बाकी है। साथ उन्होंने बताया कि सरकार मक्के की फसल को नहीं खरीद रही जिसको लेकर 16 तारीक को रैली की जाएगी। फिलहाल प्रशासन की ओर से उन्हें 15 जून तक का आश्वासन दिया गया है। अगर सरकार ने किसानों की मांगें न मानी तो वह सड़कें जाम कर देंगे।

इसे भी देखें….एक और महामारी ने ले लिया इंसानों को अपनी गिरफ्त में.. || Dr Harshinder Kaur || internet addiction ||

हरियाणा के शाहबाद से प्रदीप कुमार रिपोर्टर

LEAVE A REPLY