गुर्दे की पथरी का दुश्मन है यह साधारण सा पौधा

 डॉ.धर्मेन्द्र संधू

कुछ ऐसे औषधीय पौधे हैं जिन्हें हम घर पर छोटे गमलों में भी उगा सकते हैं। इन्हीं घरेलू पौधों में से एक है ‘पत्थरचट्टाआज हम आपको इस पौधे के ऐसे गुणों फायदों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो।

इसे भी देखें…देखने में यह पौधा लगता है हरा लेकिन शरीर के लिए है ‘सोना‘ खरा

पत्थरचट्टा का उपयोग आयुर्वेद में प्राचीन समय से होता रहा है। पत्थरचट्टा का वैज्ञानिक नाम ब्रायोफिलम पिनाटा है। गुणों से भरपूर इस पौधे की विशेषता है कि इस पौधे को बीज से भी उगाया जा सकता है और इसके जो पत्ते ज़मीन पर लगते हैं उनसे भी नए पौधे तैयार हो जाते हैं। पत्थरचट्टा में पाए जाने वाले पोषक तत्व कई प्रकार के रोगों को दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे को घर पर जरूर लगाना चाहिए ताकि इसके गुणों का फायदा लिया जा सके।

पत्थरचट्टा के फायदे

कब्ज से निजात दिलाता है पत्थरचट्टा के पत्तों का काढ़ा

अगर आप कब्ज से परेशान हैं तो एक बार पत्थरचट्टा के पत्तों का उपयोग कर के देखें। कब्ज से राहत पाने के लिए पत्थरचट्टा के सूखे पत्तों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। इस काढ़े से पेट आसानी से साफ हो जाता है और कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।

इसे भी देखें…कैंसर से बचाव करेंगे..इस पेड़ के पत्ते

गुर्दे की पथरी से छुटकारा दिलाता है पत्थरचट्टा

गुर्दे की पथरी से परेशान लोगों के लिए पत्थरचट्टा का पौधा एक दवा का काम करता है। इसके पत्ते अन्य हिस्सों का काढ़ा बनाकर पीने से गुर्दे की पथरी की समस्या में फायदा होता है। इसके लिए पत्थरचट्टा के पौधे को उबालकर काढ़ा बना लें। ध्यान रखें कि बचा हुआ काढ़ा 40-50 मिली लीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस काढ़े को सुबह-शाम पीने से धीरे-धीरे गुर्दे की पथरी बाहर निकल जाती है।

शरीर पर होने वाले फोड़ों का रामबाण इलाज है पत्थरचट्टा के पत्ते

शरीर पर निकलने फोड़ों का प्राकृतिक इलाज करने के लिए प्राचीन समय से ही पत्थरचट्टा के पत्ते का उपयोग किया जा रहा है। फोड़े को ठीक करने के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते को तवे पर रखकर हल्का सा गर्म कर लें और फोड़े पर रख कर किसी कपड़े से बांध लें। इसके अलावा यह पत्ता उन फोड़ों को भी ठीक करता है तो त्वचा के अंदर होते हैं बाहर उनका मुंह दिखाई नहीं देता। ऐसे फोड़ों के उपचार के लिए यह पत्ता इतना असरदायक है कि एक रात में ही यह फोड़े की गंदगी को बाहर निकाल देता है। इसके अलावा सूजन को दूर करने के लिए भी पत्थरचट्टा के पत्ते को हल्का गर्म करके बांधने से आराम मिलता है।

इसे भी देखें…बड़े काम के हैं इस पेड़ के पत्ते…खाने से कई रोग होते हैं जड़ से खत्म

खून को साफ करते है पत्थरचट्टा के पत्ते

सेहतमंद रहने के लिए शरीर में खून का सही संचार प्रवाह बेहद जरूरी है। खून में खराबी आने पर त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। पत्थरचट्टा का पौधा पत्ते खून को साफ करने की क्षमता रखते हैं। इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से खून को अशुद्ध करने वाले जहरीले तत्वों का असर खत्म हो जाता है। खासकर शरीर पर फोड़े आदि खून में आई अशुद्धियों के कारण ही होते हैं।

घावों को ठीक करने में मदद करते हैं पत्थरचट्टा के पत्ते

फोड़ा या फूंसी होने पर तो पत्थरचट्टा के पत्ते फायदेमंद है ही साथ ही घाव होने पर भी इनका प्रयोग दवाई की तरह किया जा सकता है। चोट लगने के बाद घाव होने पर इन पत्तों को पीसकर हल्का गर्म कर लें। अब इस लेप को घाव पर लगाएं। नियमित रूप में यह लेप लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है और घाव ठीक होने के बाद कोई निशान भी नहीं पड़ता।

इसे भी देखें…यह रस शरीर की हर बीमारी को करता है दूर

बुखार होने पर करें पत्थरचट्टा के पत्तों का इस्तेमाल

पत्थरचट्टा में एंटीवायरल गुण भी पाए जाते हैं। वायरल के कारण होने वाले बुखार में आराम पाने के लिए पत्थरचट्टा के पत्तों का रस निकालकर पीने से बुखार का प्रभाव कम हो जाता है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

सिर दर्द के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का उपयोग

पत्थरचट्टा के पत्ते चमत्कारी ढंग से सिर दर्द को ठीक करते हैं। सिर दर्द को दूर करने का इससे आसान तरीका शायद ही कोई हो। सिर दर्द होने पर इस पौधे के कुछ पत्तों को तोड़कर अपने माथे पर चिपका लें। थोड़ी देर बाद ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

इसे भी देखें…अगर है आपको Uric Acid, तो होगा ठीक। नहीं है तो कभी नहीं होगा, पर कैसे सुनें Dr. Joginder Tyger से

शुगर के लेवल को कम करते हैं पत्थरचट्टा के पत्ते

मधुमेह के रोगी भी ब्ल्ड में शुगर के लेवल को सही रखने के लिए पत्थरचट्टा के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मधुमेह के रोगियों को रोजाना सुबह-शाम पत्थरचट्टा के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। लेकिन समय-समय पर अपना शुगर लेवल जरूर चेक करवाते रहें, हो सके तो पत्थरचट्टा के पत्तों का किसी भी रूप में प्रयोग करने से पहले डाक्टर की सलाह लें।

मूत्र संबंधी समस्याओं में फायदेमंद हैं पत्थरचट्टा के पत्ते

मूत्र से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते विशेष रूप से उपयोगी हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए इन पत्तों एक चम्मच रस पी सकते हैं। इसके अलावा आधा कप पत्थरचट्टा के पत्तों के काढ़े में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार पीने से मूत्र संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।

इसे भी देखें…कौनसी करवट सोएं कि हार्ट अटैक ना आए, सुने Dr Joginder Tyger से

नोट:

पत्थरचट्टा का पौधा चाहे शरीर के लिए काफी गुणकारी है लेकिन फिर भी इसके प्रयोग या सेवन से पहले डाक्टर या आयुर्वेद के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। खासकर इसका काढ़ा पीने से पहले पत्थरचट्टा के फायदे नुकसान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

LEAVE A REPLY