खेल मंत्री राणा सोढी द्वारा शहीद-ए -आज़म भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर हॉकी प्रेमियों के लिए तोहफ़ा

चंडीगढ़, 29 सितम्बर:

पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने सोमवार को शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के 113वें जन्म दिवस के मौके पर हॉकी प्रेमियों को तोहफ़ा देते हुये फिऱोज़पुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हॉकी ऐस्टोटरफ़ बिछाने का ऐलान किया।

हाथों के सुन्न (Carpal Tunnel Syndrome)होने की बीमारी से बचा जा सकता है #DrAKJain
यहां जारी प्रैस बयान में जानकारी देते हुये राणा सोढी ने बताया कि देश के नौजवानों के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर नौजवानों के लिए यह बहुत बड़ा तोहफ़ा है कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी मुकाबलों के बहुत ज़रूरी ऐस्टोटरफ को फिऱोज़पुर में लगाने का फ़ैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि साढ़े पाँच करोड़ की लागत के साथ बिछाई जाने वाले इस ऐस्टोटरफ़ से फिऱोज़पुर समेत हॉकी के गढ़ माने जाते इस शहर और पास के शहरों फरीदकोट, मोगा और तरन तारन को भी बड़ा फ़ायदा होगा।
खेल मंत्री ने आगे बताया कि ऐस्टोटरफ़ बिछाने के उपरांत हर साल शहीद भगत सिंह हॉकी कप करवाया जायेगा जिसमें देश के नामी खिलाड़ी हिस्सा लिया करेंगे।

मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से #DrLeoReballo #d5channelhindi
जि़क्रयोग्य है कि फिऱोज़पुर शहर के एक ही परिवार ने महान हॉकी औलम्पियन (हरमीत सिंह, अजीत सिंह और गगन अजीत सिंह) समेत सैंकड़े हॉकी खिलाड़ी पैदा किये हैं। फरीदकोट ने सैनी बहनों, रजिन्दर सिंह सीनियर, चन्द सिंह और रुपिन्दरपाल सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी पैदा किये हैं। इसके अलावा मोगा और तरन तारन जिलों की भी भारतीय हॉकी को महान देन है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल और खिलाडिय़ों के विकास के लिए हर संभव यत्न कर रही है। राज्य सरकार की खेल नीति इस दिशा की तरफ एक सही कदम है क्योंकि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों के लिए चैंपियन पैदा करने की तरफ लक्षित है और न सिफऱ् नौकरियाँ मुहैया करवाती है और अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की इनामी राशि को बढ़ाने पर ज़ोर देती है, बल्कि पंजाब में मज़बूत और उच्च स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को यकीनी बनाने पर भी ज़ोर देती है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY