कोरोना वायरस से बचाव के लिए धार्मिक स्थानों पर समारोह ना किया जाए

-कोरोना वायरस से बचाव के लिए डी.सी ने विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
पटियाला, 19 मार्चः ज़िला पटियाला प्रशासन की तरफ से नोवल कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे कदमों के मद्देनज़र डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने आज ज़िला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न धर्मों के नेताओं और धार्मिक स्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है।
डिप्टी कमिश्नर ने अपील की है कि मानवता की भलाई के लिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने ज़िले में विभिन्न धर्मों के स्थानों में लोगों के समारोह ना करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी निर्देशों की पालना यकीनी बनाई जाये।
श्री कुमार अमित ने कहा कि धार्मिक आस्था के चलते बेशक हर किसी की इच्छा है कि वह अपनी धार्मिक श्रद्धा मुताबिक अपने धार्मिक स्थान के दर्शन ज़रूर करे परंतु समुची मानवता को किसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए भीड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज़ करके हम समुची मानवता का भला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति की तरफ से खांसने और छींकने या उसके संपर्क में आने से आगे यह बीमारी फैलती है और भीड़ में प्रभावित व्यक्ति का पता नहीं चलता कि कौन -कौन प्रभावित है, जिस के लिए हमें कुछ समय के लिए प्रशासन की तरफ से दी गई हिदायतों की पालन करके इस वायरस को आगे फैलने से रोकने में सहयोग करना चाहिए।
इसी उपरांत डिप्टी कमिश्नर सरी कुमार अमित और एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने कोरनटीन के लिए किये गए प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए गुरुद्वारा श्री दुखः निवारण साहब में जा कर प्रबंधों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने इस मौके यहाँ संगत के बड़े समारोह होने से रोकने सम्बन्धित विचार विमर्श करने के लिए प्रबंधकों के साथ भी अलग तौर पर बैठक की है। डिप्टी कमिश्नर ने इसी दौरान शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के साथ भी फ़ोन पर बातचीत करके सहयोग की माँग भी की।
इस से पहले धार्मिक नेताओं के साथ की बैठक में श्री कुमार अमित ने कहा कि धार्मिक स्थानों में लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जहाँ बड़े समसारोह ना किए जाएँ वहीं ही इसके अतिरिक्त साफ़ सफ़ाई और हाथों को साफ़ करने सहित सैनेटाईज़र का भी विशेष कर प्रबंध रखा जाये।
इस मीटिंग में शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान श्री पवन कुमार गुप्ता, राधा स्वामी डेरे की तरफ से डा. के.डी. सिंह, श्री तुंग नाथ मंदिर समिति से सुखबीर सिंह, लाल मस्जिद से इमाम, मस्जिद बैंक कालोनी से मुफ्ती अफ़ाक, संत निरंकारी मंडल से ं दरबारा सिंह, मंदिर श्री केदार नाथ से श्री मुकेश ठाकुर, निरंकारी मिशन पटियाला से दर्शन सिंह, बद्दरी नाथ मंदिर से श्री नवीन शर्मा, शिरोमणि अकाली दल से श्री विनीत सहगल, श्री तुंग नाथ मंदिर समिति प्रधान श्री रमेश चंद, सूबा प्रधान मंदिर समिति श्री अश्वनी गोगी सहित अन्य धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY