केंद्र सरकार को पाकिस्तान के साथ करतारपुर रास्ते का जल्द हल करने की अपील : कैप्टन अमरिन्दर सिंह

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए करतारपुर का रास्ता खुलवाने का मामला जल्द ही हल करने के लिए केंद्र सरकार से अपील की है। 

आज दोपहर यहाँ एक निजि मैरिज पैलेस के उद्घाटन के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी पड़ोसी मुल्क के दौरे के अवसर पर यह मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि सिख संगत में इसकी धार्मिक तौर पर बहुत ज़्यादा अहमीयत है।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि साल 1920 के दौरान रावी नदी के पानी से श्री करतारपुर साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब को बचाने के लिए उनके दादा महाराजा भूपिन्दर सिंह ने 1.35 लाख रुपए दान किये थे।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले सिख गुरू साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि इस महान समारोह को मनाने के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए गठित प्रबंधन कमेटी ने ऐतिहासिक नगरों सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में किये जाने वाले विकास कार्यों को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी अपील पर केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय कमेटी का गठन कर दिया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जि़ला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत को कांग्रेस सरकार की विकास प्रमुख नीतियों और पहलकदमियों में लोगों की तरफ से ज़ाहिर किया भरोसा करार दिया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और अन्य विरोधी पार्टियों की शर्मनाक हार ने यह सिद्ध कर दिया है कि लोगों ने इन पार्टियों की सांप्रदायिक राजनीति को रद्द करके कांग्रेस सरकार के विकासमयी और निष्पक्ष एजंडे के हक में स्पष्ट जनादेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की शानदार जीत का श्रेय वर्करों और पार्टी में भरोसा ज़ाहिर करने वाले लोगों को दिया है जिन्होंने बड़ी संख्या में वोटें डालकर सत्ताधारी पार्टी का समर्थन किया है। अकालियों की तरफ से गुंडागर्दी करने के लगाए दोषों को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बल्कि यह अकालियों की बदनामी भरी हार का दिखावा है। इन चुनाव में कांग्रेस ने जि़ला परिषद की 94 प्रतिशत और ब्लॉक समितियों में लगभग 81 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है।

इस अवसर पर अन्यों के अलावा कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, साधु सिंह धर्मसोत, रजिया सुल्ताना और राणा गुरमीत सिंह सोढी, मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार बी.आई.एस. चाहल, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, विधायक फतेहगड़ साहिब कुलजीत सिंह नागरा, विधायक राजपुरा हरदयाल सिंह कम्बोज़, डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, डी.जी.पी. -कम -एसटीएफ के प्रमुख मुहम्मद मुस्तफा, डी.जी.पी. (ख़ुफिय़ा) दिनकर गुप्ता, डी.जी.पी -कम -चीफ़ डायरैक्टर विजीलैंस बी.के. उप्पल, विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू, अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन और प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत अनुराग वर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY