एलजी इलैक्ट्रॉनिकस ने कोविड -19 के लिए स्थापित किये अस्पतालों में इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद दान किये

चंडीगढ़, 24 अप्रैल: भारत का प्रमुख ब्रांड एलजी इलैक्ट्रॉनिकस पंजाब में कोविड -19 के मद्देनजऱ ज़रुरी इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद दान करने के लिए आगे आया है। लोगों को महामारी के विरुद्ध लडऩे में सहायता देने के लिए एलजी ने 4 जिलों में 52 उत्पाद दान किये हैं। इन उत्पादों में फ़्रीज, एयर कंडीशनर, वाटर प्यूरीफायर और टीवी भी शामिल हैं। इस संकटकालीन स्थिति के दौरान एलजी इलैक्ट्रॉनिकस की तरफ से हर संभव ढंग अपना के कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में योगदान दिया जा रहा है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस कठिन समय में एलजी से मिलने वाली सहायता के लिए हम धन्यवादी हैँ। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के विरुद्ध लडऩे में हर किस्म की सहायता बड़े महत्त्व रखती है और ऐसी सहायता के साथ कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को थोड़ा और आसान बना दिया है।
इस मौके पर बोलते हुये एलजी इलैकट्रॉनिकस (इंडिया) के मैनेजिंग डायरैक्टर के यंग लक किम ने कहा कि हम कोविड 19 के विरुद्ध लडऩे के लिए सरकार और नागरिकों को अपना पूरा समर्थन देने के लिए वचनबद्ध हैं। स्वच्छ और सेहतमंद वातावरण बनाई रखना इस समय की ज़रूरत है। इस तरह हम ऐसे उत्पाद दान कर रहे हैं जो स्वास्थ्य और सफ़ाई के लिए वाटर प्योरीफायर, एयर कंडीशनर और फ्रीज आदि पंजाब के अस्पतालों में दान कर रहे हैं। हम समाज को इस मुश्किल समय में सार्थक योगदान देने की इच्छा रखते हैं।
श्री यंग लक किम ने कहा कि भारत में कोविड -19 के पुष्ट किये मामलों में भारी विस्तार हुआ है, एलजी इलैक्ट्रॉनिकस ने महामारी के विरुद्ध भारत की लड़ाई का समर्थन करने का प्रण लिया है। यह ब्रांड राज्यों को सहायता प्रदान करेगा और लोगों को उत्साहित करे और इसके विरुद्ध लडऩे के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY