COVID-19 से सुरक्षा के लिए यूपी के गांव में स्थापित ‘कोरोना माता’ मंदिर’

12 June 2021,

उत्तर प्रदेश के एक गाँव में एक ‘कोरोना माता’ मंदिर स्थापित किया गया है जहाँ ग्रामीण COVID-19 से सुरक्षा की माँग करने के लिए प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा होते हैं।

आसमान से धरती पर उतरी अजीब सी चीज चंद समय में सब कुछ किया तहस नहस

मंदिर कथित तौर पर ग्रामीणों से एकत्र दान के साथ स्थापित किया गया है। जहां ग्रामीण मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, वहीं मूर्ति भी मास्क पहनती है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY