समाजसेविका मेघा पाटेकर हुई आज रोजगार आंदोलन में शामिल

देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनना चाहिए – मेघा पाटेकर

राष्ट्रीय रोजगार नीति ड्राफ्ट का रक्षा मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे युवा संगठनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश में बढ़ती बेरोजगारी और अग्नीपथ स्कीम के विरोध में रोजगार आंदोलनकारियों ने नाटक के माध्यम से किया सरकार का विरोध प्रदर्शन

रोजगार आंदोलन के चौथे दिन भी क्रमिक अनशन है जारी

21 अगस्त को रोजगार आंदोलन स्थल नंद नगरी में होगा रोजगार संसद का आयोजन

नई दिल्ली: रोजगार आंदोलन के चौथे दिन भी राष्ट्रीय रोज़गार नीति को लागू कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा दिल्ली के नंदनगरी में क्रमिक अनशन जारी है | रोजगार आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज समाजसेविका मेघा पाटेकर भी कार्यक्रम स्थल पर शामिल हुई | इस अवसर पर देश में बढ़ती बेरोजगारी और अग्नीपथ स्कीम के विरोध में रोजगार आंदोलनकारियों ने नाटक के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया |

वर्षों की खोज के बाद बनी दवाई, पहली खुराक भी असरदार

सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटेकर ने रोजगार आंदोलन के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि इस देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनना चाहिए जिससे इस देश से बेरोज़गारी खत्म हो सकें | रोजगार मिलना एक बुनियादी हक़ है और यह देश में सभी को मिलना ही चाहिए | दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एवं देश की बात फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल राय ने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार नीति को लागू कराने को लेकर चल रहे रोजगार आंदोलन का आज चौथा दिन है | पिछले चार दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हमारे सभी रोजगार आंदोलनकारियों का आज समाजसेविका मेघा पाटेकर ने यहाँ आकर काफी मनोबल बढ़ाया है |

अब महंगा RO लगवाने की जरूरत नहीं, बस एक लकड़ी को डालें पानी में और देखें चमत्कार !

साथ ही राष्ट्रीय रोजगार नीति को देश में लागू कराने की हमारी मांग को भी उनकी उपस्थिति से काफी मजबूती मिली है | आज आंदोलन के चौथे दिन देशभर से आए हमारे 41 प्रतिनिधि क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है | साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी और अग्नीपथ स्कीम के विरोध में आज रोजगार आंदोलनकारियों द्वारा नाटक के माध्यम केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | साथ ही रोजगार आंदोलन के अगले चरण में 21 अगस्त को नंद नगरी में रोजगार संसद का आयोजन किया जाएगा , जिसमे देशभर से विभिन्न सांसदों एवं प्रमुख सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया है |

राष्ट्रीय रोजगार नीति ड्राफ्ट का रक्षा मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे युवा संगठनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्री गोपाल राय ने बताया कि बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है और उसके समाधान के लिए आज जिस तरह के बेहतर प्रयास करने की ज़रूरत है वह सरकार की तरफ से नहीं दिख रहा है। इसी कारण देश में बढ़ती बेरोज़गारी दर को देखते हुए देश के तमाम क्षेत्र के बुद्धिजीवीयों के साथ मिलकर हमने “राष्ट्रीय रोजगार नीति” का ड्राफ्ट तैयार किया है। जिसके लिए प्रधानमंत्री जी को दो बार -20 दिसंबर 2021 और 5 अगस्त 2022 ज्ञापन भी दिया गया है

बीमारियों को दूर रखने के अलावा, देता है स्वाद यह पत्ता ! || plants || herbs || medicinals ||

अभी बीते 17 अगस्त को भी प्रधानमंत्री जी को राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट सौपने जा रहे संयुक्त रोजगार आन्दोल समिति से जुड़े छात्रों को पुलिस द्वारा लोक कल्याण मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया | और आज भी राष्ट्रीय रोजगार नीति का ज्ञापन रक्षा मंत्री को देने जा रहे संयुक्त रोजगार आन्दोल समिति से जुड़े युवा संगठनों के 150 से अधिक युवाओं को पुलिस ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से गिरफ्तार कर तीन अलग-अलग स्थानों : मंदिर मार्ग , कनॉट प्लेस और मंडावली में डाल दिया है |

फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन, यूपी से शिमला तक हंगामाकैदी के साथ जेल में हुआ गलत काम !

उन्होंने आगे बताया कि हम केंद्र सरकार से अपील करते है की वह हमे राष्ट्रीय रोज़गार नीति पर चर्चा करने के लिए समय दे, ताकि देश में बढ़ती बेरोज़गारी को कम करने के लिए देश में एक बेहतर कानून को लाया जा सकें | आज ज़रूरत गिरफ़्तारी की नहीं बल्कि एक मंच पर बैठकर बेरोज़गारी जैसी समस्या से लड़ने की है | यह आंदोलन सरकार के खिलाफ नहीं है बल्कि उनको सहयोग करने को लेकर है ताकि देश के युवाओं के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति बन सकें और लाखो युवाओं को नौकरी मिल सकें |

LEAVE A REPLY