चंडीगढ़: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में बेहतर शिक्षा तंत्र स्थापित करने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के अंतर्गत पंजाब राज्य के अध्यापकों और अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिल्ली के थियागराज इन्डोर स्टेडियम में करवाए गए हैप्पीनैस उत्सव 2022 में शिरकत की गई। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बुलावे पर कुलजीत पाल सिंह प्रेमी डी.पी.आई. सेकंडरी शिक्षा पंजाब की देख-रेख में गए इस प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शानदार स्वागत किया गया।
अब होगा High cholesterol, Diabetes, High BP जड़ से खत्म || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
इस समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने समारोह में उपस्थित समूह अध्यापकों से अपील की कि वह विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक और देश भक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं और हैप्पीनैस पाठ्यक्रम भी इसी उद्देश्य को और बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए शुरू किया गया प्रयास है, जिसके बहुत से सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में आज किया गया निवेश भविष्य में बहुत बढिय़ा नतीजे लेकर आता है और बच्चे को स्कूली समय के दौरान ही मन और दिमाग़ को केंद्रित करने की शिक्षा देना सोने पर सुहागा साबित होगा।
khulasa news ka : सोए हुए लोगों के लिए आई आफ़त, पलक झपकते हुआ बुरा हाल
उन्होंने कहा कि हैप्पीनैस पाठ्यक्रम के द्वारा बच्चों को आ रहे तनाव के कारणों को जानने और उनके उपाय ढूँढने से अपने साथियों की समस्याओं का हल करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से हैप्पीनैस पाठ्यक्रम के द्वारा पढ़ रहे विद्यार्थियों से प्राप्त फीडबैक के द्वारा यह बात सामने आई है कि बच्चों में पहले के मुकाबले आत्म-विश्वास में वृद्धि हुई है।
काॅफी के स्क्रब से कैसे बना सकते है चेहरा चमकदार || coffee || beauty tips ||
श्री केजरीवाल ने कहा कि हैप्पीनैस पाठ्यक्रम को देश के अन्य राज्यों में भी इसको प्रमुखता से लागू किया जाना चाहिए।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के अध्यापकों और अधिकारियों का मंच के द्वारा स्वागत और बड़े उत्साह के साथ पहुँचने पर धन्यवाद किया।