एयर मार्शल सूरज कुमार झा, एवीएसएम ने एयर ऑफिसर इंचार्ज कार्मिक का कार्यभार संभाला

एयर मार्शल सूरज कुमार झा,अति विशिष्ट सेवा मेडल,ने 1 अगस्त 2021 को वायु सेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर इन चार्ज, कार्मिक का प्रभार ग्रहण किया। एयर मार्शल को सूरज कुमार झा को 8 जून 1984 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्रदान किया गया था। 37 साल के करियर में एयर ऑफिसर ने 2900 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है, जिसमें भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों पर अभियान संबंधी उड़ान शामिल है।

 

सबसे अच्छा दोस्त है … Chanakya Niti

अपने करियर के दौरान एयर ऑफिसर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वह एक फ्रंट-लाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर रहे और उन्होंने एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान भी संभाली। एयर वाइस मार्शल के रूप में उन्होंने एयर ऑफिसर कमांडिंग एडवांस हेडक्वार्टर, कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के कमांडेंट, आईडीएस मुख्यालय में इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के असिस्टेंट चीफ और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैन्य मामलों के नवीन स्थापित विभाग में संयुक्त सचिव (एयर) की प्रतिष्ठित जिम्मेदारियां शामिल थी। वर्तमान पद संभालने से पहले एक एयर मार्शल के रूप में वह वायु सेना मुख्यालय में वायुसेना उप प्रमुख थे। एयर मार्शल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं।

आज ( 4 August 2021 ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||

एयर मार्शल की सेवा के सम्मान में उनको 1999 में कारगिल ऑपरेशन के लिए मेंशन-इन-डिस्पैचेज़ और 2021 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY