हरियाणा के बवानी खेड़ा में कोरोना के दो नए मामले सामने आने से दहशत का माहौल है। बवानी खेड़ा के गांव चांग में मिले दो कोरोना पाॅजिटिव केसों में गुरुग्राम डिपो में बतौर ड्राइवर तैनात सुरेंद्र की मां व भान्जे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि चांग निवासी ड्राइवर सुरेंद्र शनिवार को कोराना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे भिवानी के कोविड वार्ड में आईसोलेट किया गया है। इसके बाद उसकी मां, पिता व भान्जे को होम आईसोलेट कर सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाए गए थे। पीजीआई से मिली रिपोर्ट में सुरेंद्र की मां व भान्जा पॉजिटिव हैं। जबकि सुरेन्द्र के पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भिवानी के कोविड वार्ड में आईसोलेट कर दिया है।
हरियाणा के बवानीखेड़ा से सुशील जांगड़ा की रिपोर्ट