इस शहर में भी दी कोरोना ने दस्तक, एकदम बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

हरियाणा के बवानी खेड़ा में कोरोना के दो नए मामले सामने आने से दहशत का माहौल है। बवानी खेड़ा के गांव चांग में मिले दो कोरोना पाॅजिटिव केसों में गुरुग्राम डिपो में बतौर ड्राइवर तैनात सुरेंद्र की मां व भान्जे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि चांग निवासी ड्राइवर सुरेंद्र शनिवार को कोराना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे भिवानी के कोविड वार्ड में आईसोलेट किया गया है। इसके बाद उसकी मां, पिता व भान्जे को होम आईसोलेट कर सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाए गए थे। पीजीआई से मिली रिपोर्ट में सुरेंद्र की मां व भान्जा पॉजिटिव हैं। जबकि सुरेन्द्र के पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भिवानी के कोविड वार्ड में आईसोलेट कर दिया है।

इसे भी देखें…Hospital में Doctor क्या करते हैं मरीजों का हाल ? क्या है Wholistic Health Care ? Dr Amar Singh Azad

हरियाणा के बवानीखेड़ा से सुशील जांगड़ा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY