40 किलो प्लास्टिक लिफाफा जब्त, चार दुकानदारों के कटे चालान

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक हों शहरवासीः कमिश्नर

पटियाला: 1 जुलाई से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल (आई.ए.एस) के आदेशों पर नगर निगम की टीम ने वीरवार को शहर के बाजारों में दुकानदारों को प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने को लेकर जागरूक करते हुए उन चार दुकानदारों का चालान किया, जो चेताबनी के बाद भी प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग बंद नहीं कर रहे थे। निगम की हेल्थ टीम ने विभिन्न दुकानों से करीब 40 किलो प्लास्टिक लिफाफा जब्त किया, जिसे नष्ट करने के लिए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पास भेजा जाएगा।

अब नहीं होगा किसी को Cancer, जड़ से होगा ख़त्म || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर फिलहाल शहर में सख्ती से लागू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि लोगों को अभी तक इस नए नियमों को लेकर पूरी तरह से जागरूकता नहीं है। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद भी जो दुकानदार निगम को सहयोग नहीं करेंगे, उन्हें चालान की कार्रवाई को भुगतना होगा।

दर्द खुद एक इलाज है रोग नहीं, कैसे करें दूर || Dr. Brajendra Arya ||

हेल्थ शाखा देख रही ज्वाइंट कमिश्नर जीवन जोत कौर का कहना है कि निगम कमिश्नर श्री आदित्य उप्पल शहर में साफ सफाई के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर के निर्देश पर वह खुद सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।

khulasa news ka : बिश्नोई की पेशी, कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में नगर निगम की टीम शहर के विभिन्न बाजारों में प्लास्टिक लिफाफों को जब्त करने की कार्रवाई को जारी रखेंगे। हरेक दुकानदार को चाहिए कि वह अपने ग्राहकों को खुद सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाएं। हरेक व्यक्ति बाजार में खरीरदारी के लिए घर से कपड़े से बना थैला लेकर जाए, अन्यथा प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं का प्रयोग करने वालों को भी चालान की कार्रवाईसे गुजरना पड़ सकता है।

बारिश का मौसम त्वचा और बालों की मुश्किल न बढ़ा दे, घर में ही है इसका उपाय

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और हिमाचल की तर्ज पर दुकानदार अपने ग्राहकों को किसी प्रकार का डिस्काउंट देकर प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग न करने को लेकर प्रोत्साहित करें।वीरवार को शहर के बाजारों में जिस टीम ने दुकानदारों का चालान करने के साथ-साथ 40 किलोग्राम प्लास्टिक बैग जब्त किया, उनमें चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सैनेटरी इंस्पेक्टर राजेश मट्टू, कुलदीप सिंह और मोहित कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY