पहलकदमी का उद्देश्य नौजवानों को हुनरमंद बनाना
चंडीगढ़: पंजाब में रोज़गार के अधिक से अधिक मौके पैदा करने और नौजवानों को इन मौकों का लाभ लेने के लिए हुनरमंद बनाने के लिए, रोज़गार सृजन, हुनर विकास और प्रशिक्षण विभाग ( डी.ई.जी.एस.डी.टी.) के अधीन पंजाब हुनर विकास मिशन (पी.एस.डी.एम.) ने पंजाब के 22 जिलों में नौजवानों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ’मिशन सुनहरी’ की शुरुआत की।
खतरनाक है Medical Gaslighting, Hospital जानें से पहले जरूर देखें
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये रोज़गार सृजन और प्रशिक्षण विभाग के सचिव कुमार राहुल ने कहा कि इस पहलकदमी का उद्देश्य पहले पड़ाव में कम से कम 1500 उम्मीदवारों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण मुहैया करवाना है, जिनकी पंजाब के सभी जिलों में से डीईजीएसडीटी के प्लेसमेंट सैल द्वारा तुरंत प्लेसमेंट के लिए पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों को तजुर्बेकार प्रशिक्षण पेशेवरों की तरफ से संचार हुनर, लिसनिंग स्किल्लस और सॉफ्ट स्किल्लस, शख्सियत विकास, टीम वर्क, टैलीफोनिक हुनर, कस्टमर-क्लायंट रिलेशनशिप, कालस इम्बाउंड और आऊटबाऊंड, सेल्ज़ स्किल, कंप्यूटर फंडामैंटलस एंड टाइम मैनेजमेंट सम्बन्धी हुनर प्रशिक्षण प्रोग्राम प्रदान किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम की मियाद 10 दिन है।
धमकियों का Pakistan Connection, 45 हज़ार छात्रो को पढ़ा रहा 12 साल का लड़का
इसी दौरान डायरैक्टर जनरल डी. ई. जी. एस. डी. टी. श्रीमती दीप्ति उप्पल ने कहा कि यह प्रशिक्षण सम्बन्धित जिलों के ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि कम से कम 12वीं कक्षा और 18-35 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में दाखि़ला ले सकते हैं। श्रीमती उप्पल ने आगे बताया कि पीऐसडीऐम ने उन रोज़गारप्रदाताओं/उद्योगो से ज़िला-बार खाली पदों के विवरण इकठ्ठा किये हैं, जिनको हुनरमंद नौजवानों की ज़रूरत है।
ये है दुखों व रोगों का असल कारण, ऐसे मिलेगी मुक्ति | Brahmrishi Shree Kumar Swami Ji
उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षण प्रोग्राम को संस्था और इसके कर्मचारियों की ज़रूरतों अनुसार अनुकूलित किया गया है। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक मुकम्मल होने के उपरांत, उम्मीदवारों को डी. ई. जी. एस. डी. टी. द्वारा एकत्रित किये पदों के लिए नौकरी हासिल करने के लिए इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जायेगा। इस दौरान श्रीमती उप्पल ने डी. बी. ई. इज़ को कोशिशें और तेज करने और तालमेल स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जिससे नौजवानों को रोज़गार के बेहतर मौके प्रदान किये जा सकें।