स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम अधीन आते समस्त लाभार्थीयों को गेहूँ और दाल का वितरण आरंभः आशू

चंडीगढ़, 2 मईः कोविड-19 के कारण राज्य में लगाए गए कर्फ्यू और लाॅकडाउन के दौरान स्मार्ट राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के हुक्मों के अनुसार गेहूँ और दाल का वितरण शुरू हो गया है। इस वितरण के साथ राज्य के 36 लाख परिवारों के 1.40 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशू ने बताया कि जिला अमृतसर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, रोपड़, संगरूर में दालें पहुँचने के उपरांत वितरण का काम तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट, 2013 के अंतर्गत राज्य सरकार की स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम अधीन आते समस्त लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अनुसार अगले तीन महीनों के लिए पाँच किलो प्रति जीव प्रति महीना के हिसाब से बनता गेहूँ बिना किसी कीमत के मुफ्त (15 किलो गेहूँ प्रति जीव) और एक किलो प्रति परिवार प्रति महीना के हिसाब से बनती दाल (तीन किलो प्रति परिवार) का वितरण शुरू करने का राज्य सरकार द्वारा फैसला किया गया था। यह गेहूँ और दाल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट, 2013 अधीन छह महीनांे के लिए एक साथ बांटे जाते गेहूँ के अलावा है।
प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा वितरण का यह कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का यथावत पालन करते हुए किया जा रहा है और राज्य के बाकी बचते जिलों जिनमें बरनाला, बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, मोगा, शहीद भगत सिंह नगर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन और पठानकोट शामिल हैं, में वितरण का काम 10.05.2020 से शुरू हो जायेगा।

LEAVE A REPLY