चंडीगढ़, 28 अगस्त:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान पुस्तकालयों के लिए पुस्तकें खरीदने संबंधी स्कूल स्तर पर कमेटियाँ गठित और विशेषज्ञ कमेटी द्वारा सिफ़ारिश की गईं किताबें ही खरीदने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
भारतीय रेल के सबसे डरावने स्टेशन कौनसे है ? || Fact Effect – 04 ||
स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार किताबों की खरीद के लिए स्कूल स्तर पर कमेटियाँ गठित और विशेषज्ञ कमेटी द्वारा सिफ़ारिश की गई किताबें ही खरीदने के अलावा पंजाब के इतिहास, संस्कृति, भुगोल, समाजशास्त्र, लोक साहित्य, या बोलियों पर आधारित और अधिक पुस्तकें खरीदने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे ग्रेट बन गया भारत ? || Poetry || Great India ||
प्राईमरी स्कूलों के विद्यार्थियों में पढऩे की आदत डालने और उनको इस ओर अकर्षित करने के लिए रंगदार और सचित्र पुस्तकों की खरीद करने पर ज़ोर दिया गया है। सरकारी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें खरीदने के समय उनकी नीति के अनुसार छूट का लाभ लेने, नेशनल बुक ट्रस्ट से खरीदी जाने वाली पुस्तकों पर 25 प्रतिशत और निजी प्रकाशकों से खरीदी जाने वाली पुस्तकों पर कम से कम 40 प्रतिशत डिस्काउंट लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
हर काम में मिलेगी सफलता बस करें … || Swami Vivakanand ||
इसके साथ ही स्कूलों को नई पुस्तकें ही खरीदने के लिए कहा गया है।
-Nav Gill