स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10 बी.पी.ई.ओज के तबादले

चंडीगढ़, 5 मई

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा मंजूरी देने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 ब्लाक प्राईमरी एजुकेशन अफसरों (बी.पी.ई.ओज) के तबादले कर दिए हैं।

क्या आपको इन लाइनों का मतलब पता हैं ?

इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्री लखविन्दर सिंह को ब्लाक संगत, श्री सुनील कुमार को फाजिल्का -1, श्री प्रेम कुमार को समाना -1, नीना रानी को माजरी, वीरजित् कौर को नौशहरा पन्नूआं, श्री गुरदेव सिंह को अमृतसर -1, श्री सुशली कुमार को बाघा पुराना, श्री जसकरन सिंह को फरीदकोट -2, श्री तीर्थ राम को होशियारपुर -2ए और जसविन्दर सिंह को ब्लाक पटियाला -3 में तैनात किया गया है।

इतिहास का सबसे खतरनाक भूकंप कब आया था और कहा ||

प्रवक्ता के अनुसार तबादले के उपरांत जब तक पुराने स्टेशन पर कोई बी.पी.ई.ओ. तैनात नहीं हो जाता, तब तक उक्त अधिकारी को हफ्ते के आखिरी तीन दिन (गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार) अपने पहले स्टेशन पर ड्यूटी देने और पहले तीन दिन उसे अपनी नयी तैनाती वाले स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY