सोनी की तरफ से सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में जन-औषधि केंद्र स्थापित करने के आदेश

चंडीगढ़, 09 जुलाई:

पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान संबंधी मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में जन-औषधि केंद्र स्थापित करने के आदेश दिए हैं।

आज ( 9 July ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY ||

आज यहाँ डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान अधीन आते सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला और अमृतसर के कार्य और प्रगति का जायजा लेने की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री सोनी ने कहा कि अमृतसर निवासियों को सस्ती जैनरिक दवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए जन-औषधि केंद्र जल्द स्थापित करके शुरू किया जाये।

Aaj ka Rashifal || आज का राशिफल || 9 July 2021

मीटिंग के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव श्री अलोक शेखर ने बताया कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट अमृतसर का काम बहुत तेजी से चल रहा है और इसको जल्द ही मुकम्मल करके पंजाब राज्य के लोगों को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला में भी कैंसर संबंधी सुपर स्पैशलिस्ट सेवाएं भी जल्द शुरू की जा रही हैं।

खट्टर के बयान से भड़के किसान, बॉर्डर से आधी रात को पकड़े ऐसे लोग जो कर सकते थे बड़ा कारनामा

मीटिंग में दूसरों के इलावा डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग के डायरैक्टर डा.सुजाता शर्मा, ज्वाइंट डायरैक्टर डा. अकाशदीप अग्रवाल, सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला के प्रिंसिपल डा.राजन सिंगला, सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला के मैडीकल सुपरडंट डा.एच.एस रेखी और सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर के प्रिंसिपल डा.राजीव देवगन उपस्थित थे।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY