जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्कीटैक्चलर) के 659 पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ: रमन बहल

चंडीगढ़, 09 जुलाई:

पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्कीटैक्चलर) के 659 खाली पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

आज ( 9 July ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY ||

इस संबंधी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल ने बताया कि सीधी भर्ती के जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्कीटैक्चलर) के 659 खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवार दिनांक 08.07.2021 से 22.07.2021 शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Aaj ka Rashifal || आज का राशिफल || 9 July 2021

श्री बहल ने बताया कि सीधी भर्ती अधीन ड्राफ्ट्स्मैन के पदों के लिए बोर्ड द्वारा 15-01-2021 को जारी विज्ञापन नंबर 2 ऑफ 2021  के द्वारा  जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्कीटैक्चलर) के 547 पदों हेतु आवेदनों की माँग की गई थी परन्तु इन पदों की भर्ती संबंधी उच्च योग्यता रखने वाले कई उम्मीदवारों द्वारा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अलग-अलग रिट्ट पटीशनें दाखि़ल करके माँग की गई थी कि उच्च योग्यता धारक उम्मीदवारों को भी इन पदों के लिए योग्य माना जाये। जिसके उपरांत बोर्ड द्वारा संबंधित विभागों से मंजूरी लेने के उपरांत उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की आज्ञा दी गई।

खट्टर के बयान से भड़के किसान, बॉर्डर से आधी रात को पकड़े ऐसे लोग जो कर सकते थे बड़ा कारनामा

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा 15-01-2021 को जारी विज्ञापन नंबर 2 ऑफ 2021 को 30.06.2021 एक  सार्वजनिक सूचना जारी करके वापस ले लिया गया था और अब विज्ञापन नंबर 12 ऑफ 2021 के द्वारा फिर से आवेदनों की माँग की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब सिर्फ़ अपने लॉगइन-पासवर्ड के द्वारा प्रोफाइल अपडेट करना पड़ेगा और दोबारा फीस अदा करने की ज़रूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों का स्किल टैस्ट भी लिया जाएगा।

श्री बहल ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया बोर्ड द्वारा बहुत जल्द सम्पन्न कर ली जायेगी।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY