-सुपरहिट निदेशक पंकज बतरा की नई पेशकारी
पटियाला-सूफी गायक सतिंदर सरताज और नामवर निदेशक पंकज बतरा की रोमांटिक पंजाबी फिल्म इक्को-मिक्के को सिलवर स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शकों का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। हॉलीवुड में दा ब्लैक प्रिंस के बाद बॉलीवुड में इक्को मिक्के नामक पंजाबी रोमांटिक फिल्म से एंट्री करने वाले सरताज की यह दूसरी पारी है। वहीं फिल्म के निदेशक पकंज बतरा ने सतिंदर सरताज की सूफी गायकी की छवि से कुछ हट कर उन्हें एक रोमांटिक युवा के तौर पर पेश करने की पहल की है। फिल्म में सरताज के साथ अदिति शर्मा बतौर अभिनेत्री व पंजाबी फिल्मों में अभिनय के सरदार यानि कि सरदार सोही एक बेहद ही महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे।
इसे भी देखें…हिंदू, बौद्ध, जैन गुफाओं की रहस्यमयी दुनिया
निदेशक पंकज बतरा की पॉलीवुड में बतौर निदेशक एक खास पहचान है। वर्ष 2005 में आर्यन वैद अभिनीत पंजाबी फिल्म रीझां से निर्देशन में पहचान स्थापित करने के बाद पंकज अब तक दर्जन भर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। एमी विर्क अभिनीत बंबूकाट फिल्म पर पंकज फिल्म फेयर पंजाबी का अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं। पंकज अब तक विरसा, नॉटी जट़्, गोरियां नूं दफा करो, दिलदारियां, चन्नो कमली यार दी, चन्न मेरिया, सज्जन सिंह रंगरुट, हाई एंड यारियां औऱ जिंद मेरिए के निर्देशन से अपनी काबलियत के झंडे फहरा चुके हैं। पंकज की इक्को मिक्के पंजाबी फिल्म कुछ हट कर है। क्योंकि रोमांस से भरपूर फिल्म में सतिंदर सरताज के अभिनय को देखने के लिए दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं। सरताज से प्यार करने वाले दर्शक अपने चेहते कलाकार के अभिनय को कितना पसंद करेंगे। इसके लिए उन्हें 13 मार्च तक का इंतजार करना होगा। खास बात यह भी है इस दिन पंजाबी गायक अमरिंदर गिल अभिनीत फिल्म चल्ल मेरा पुत-2 भी रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म चल्ल मेरा पुत्त का सिक्वेल है। पहली फिल्म सिलवर स्क्रीन पर कुछ अधिक धमाल नहीं मचा सकी थी।
प्रदीप शाही