शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की ‘अम्बैसडर्स ऑफ होप’  मुहिम के लिए 1.05 लाख ऐंट्रियां प्राप्त

-स्कूली विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई ऑनलाइन वीडियो मुकाबले की मुहिम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया: विजय इंदर सिंगला
चंडीगढ़, 6 मई:
पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा शुरू की गई मुहिम, ‘अम्बैसडर्स ऑफ होप’ के लिए तकरीबन 1,05,898 स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अपने वीडियो साझा किये गए हैं। यह मुहिम राज्य के विद्यार्थियों के लिए लॉकडाउन के दौरान अपनी रचनात्मकता को साझा करने के लिए शुरू की गई है। कैबिनेट मंत्री ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुहिम ने ऐसा विशव रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं बना। आठ दिन चले इस ऑनलाइन वीडियो मुकाबले में बहुत से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक ऐंटरियों का रिकॉर्ड फिलहाल फिलीपीन्ज़ की सेबू सिटी कमीशन (एक सरकारी संस्था) के नाम है क्योंकि आठ दिन चले ऑनलाइन मुकाबले में उनके 43,157 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
इस मुहिम को लुधियाना जिले में से सबसे अधिक 16,084 ऐंटरियां मिलीं। इसी तरह अमृतसर में से 13,862, संगरूर 10,741, पटियाला 10,614, गुरदासपुर 7,030, जालंधर 6,180, फतेहगढ़ साहिब 5,319, बठिंडा 4,956, बरनाला 4,412, मोहाली 3,214 और मानसा 2788, होशियारपुर 2449 मुक्तसर 2253, कपूरथला 2260, मोगा 2222, फाजिल्का 2089, रूपनगर 1982, पठानकोट 1605, फिरोजपुर 1685, शहीद भगत सिंह नगर 1655, तरन तारन 1318, और फरीदकोट जिले से इस मुहिम के लिए 1182 ऐंटरियां प्राप्त हुई हैं।
ऐंटरियों के इलावा सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर इस मुहिम तक 8 दिनों के दौरान तकरीबन 2.5 करोड़ लोगों ने पहुँच की। इस मुहिम तक फेसबुक पर सबसे अधिक 8.5 मिलियन (85 लाख), यू ट्यूब पर 7 मिलियन (70 लाख), टिक टॉक पर 4.5 मिलियन (45 लाख), इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन (25 लाख) और टविट्टर और स्नैपचैट पर लगभग 1-1 मिलियन (10 लाख) लोगों ने पहुँच की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मुहिम का प्रारंभिक उद्देश्य नकारात्मकता के माहौल में विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधि के साथ जोडऩा था। श्री सिंगला ने कहा कि उनके अपने रिश्तेदारों द्वारा भेजी गई ऐंटरियों को मुकाबले का हिस्सा नहीं माना जायेगा और विजेताओं का चयन पूरी तरह से मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर किया जायेगा।
इस मुकाबले से केंद्र सरकार भी काफी प्रभावित हुई और इस मुहिम की प्रशंसा की है। मानव संसाधन विकास केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के साथ ‘अम्बैसडर्स ऑफ होप’ मुहिम के विवरणों संबंधी जानने के लिए बातचीत की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए भी यह मुहिम शुरू करने के संकेत मिले हैं। इन राज्यों के शिक्षा सचिवों ने पहले ही इस सम्बन्ध में श्री विजय इंदर सिंगला के साथ विस्तार में विचार-विमर्श किया है।
श्री सिंगला ने चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधन करते हुए कहा कि ‘‘इस मुहिम को बच्चों की ओर से मिले समर्थन को देखकर बहुत खुशी हुई। मेरे लिए हर बच्चा एक विजेता है क्योंकि उन्होंने पंजाबी विरसे को कायम रखा है। ज्यादातर ऐंटरियां पंजाबी लोकाचार और सभ्याचार से संबंधित हैं। मैं सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से धन्यवादी हूँ जिन्होंने सिर्फ एक बुलावे पर वीडियो के द्वारा नवीनताकारी विचार साझे किये।’’
कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘‘हम विद्यार्थियों की भावना और उनके माता-पिता, अध्यापकों और स्कूल प्रिंसिपल द्वारा उनको दिशा प्रदान करने और प्रेरित करने के लिए किये गए यत्नों की सराहना करते हैं। मैं और मेरी टीम हरेक वीडियो की अच्छी तरह से जाँच करेगी और अगले 20 दिनों में नतीजों की घोषणा करने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।’’
श्री सिंगला ने यह भी कहा कि अम्बैसडर ऑफ होप मुहिम विद्यार्थियों के लिए ऐसी मुहिमें शुरू करने के लिए सरकारों के लिए एक मिसाल कायम करेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मेरे बहुत से रिशतेदारों ने अपने बच्चों की वीडियो भी साझा की हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि विजेताओं का मुल्यांकन करते समय उनके नामों पर विचार नहीं किया जाएगा क्योंकि हम मुकाबले की मेरिट और भावना को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि इस मुहिम में लड़कियों की भागीदारी लडक़ों की अपेक्षा अधिक अर्थात 60:40 रही है।
शहरी स्कूलों में से लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और मोहाली जिलों जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में से मानसा, तरनतारन, फिरोजपुर और बठिंडा जिलों के विद्यार्थियों ने इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
मंत्री ने बताया कि सभी 22 जिलों में से तीन विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे, जिनमें क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऐप्पल आईपैड, लैपटॉप और ऐंड्रॉयड टेबलेट शामिल हैं।
इसके अलावा विद्यार्थियों की हौसला अफजायी के लिए 50 अन्य इनाम भी दिए जाएंगे और अधिक से अधिक भागीदारी करने वाले स्कूलों को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही विजेता विद्यार्थियों के अध्यापकों का भी मान सम्मान किया जायेगा और उनको इनाम दिए जाएंगे। इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले सभी को ‘अम्बैसडर्स ऑफ होप’ प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY