शिक्षा मंत्री द्वारा सरकारी हाई स्कूल, देसूमाजरा को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित करने का ऐलान

चंडीगढ़: साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर की खरड़ तहसील में पड़ते सरकारी हाई स्कूल, देसूमाजरा को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जायेगा। उक्त प्रगटावा पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ किया।
इस फ़ैसले सम्बन्धी जानकारी देते हुये स. बैंस ने बताया कि देसूमाजरा में स्थित सरकारी हाई स्कूल सम्बन्धी उनको कुछ शिकायतें मिली थीं, जिनकी सही जानकारी हासिल करने के लिए आज उनकी तरफ से स्कूल का दौरा किया गया।
उन्होंने बताया कि इस स्कूल में करीब 1000 विद्यार्थी प्राइमरी और हाई विंग में शिक्षा हासिल कर रहे हैं और बीते कई सालों से बरसात के मौसम में इस स्कूल में पानी भर जाता है, जिस कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों को अनेकों कठिनाईयां पेश आती हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूल में फर्नीचर की कमी और आसपास की सफ़ाई का सही प्रबंध नहीं है, जिसको बहुत जल्द दरुसत किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों की तरफ से बहुत बढ़िया काम किया जा रहा है और पिछली सरकारों की कमियों की सज़ा हमारे विद्यार्थी और अध्यापक भुगत रहे हैं।

LEAVE A REPLY