विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के दोष में ए.एस.आई. को किया गिरफ़्तार

राजस्व पटवारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि एक राजस्व पटवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर होशियारपुर में तैनात ए.एस.आई. दलजीत कुमार को शिकायतकर्ता मोनिका, निवासी होशियारपुर से 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया गया है।

क्यों 22 जुलाई 1947 से पहले नहीं था भारत का कोई राष्ट्रीय ध्वज ?

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को टोल फ्री नंबर पर सूचित किया था कि उक्त ए.एस.आई उसके भाई गोपी के खि़लाफ़ एन.डी.पी.एस. कानून के तहत थाना सदर होशियारपुर में दर्ज मामलों में तफ़तीश अधिकारी था। उसने आगे दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई ने 29.05.2021 को गोपी को गिरफ़्तार किया था और पुलिस हिरासत के दौरान उसने उपरोक्त मामलों की जांच सम्बन्धी कार्यवाही में गोपी का पक्ष लेने के लिए 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी।

60 की उम्र में दिमागी कसरत करना क्यों है जरुरी ?

प्रवक्ता ने बताया कि सबूतों के आधार पर मामले की कठिन पड़ताल के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए दोष सही पाए गए और दोषी ए.एस.आई. दिलजीत कुमार के खि़लाफ़ विजीलैंस थाना जालंधर में भ्रष्टाचार निवारण कानून के अंतर्गत मुकदमा नं. 12 तारीख़ 28.07.2022 को दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में विजीलैंस जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फरीदकोट जिले की कोटकपूरा तहसील में तैनात राजस्व पटवारी निर्भय सिंह के विरुद्ध रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दुनिया का सबसे अजीब आदमी, पहनावा रहने व बोलने का अलग तरीका, करेगा हैरान

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता वरिन्दरपाल निवासी गुरू नानक कॉलोनी फरीदकोट ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया है कि उपरोक्त पटवारी उसकी कृषि योग्य ज़मीन का सर्टिफिकेट जारी करने के बदले 2000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि वह पहले ही उसे दो किश्तों में 1000 रुपए और 700 रुपए रिश्वत दे चुका है।

सीधी खेत से बिकेगी फ़सल, खुश हुए किसान, सरकार के लिए नई मुसीबत ! पड़े लेने के देने

शिकायत में दर्ज तथ्यों और पेश रिकॉर्ड की गहराई से पड़ताल करने के बाद दोष सही पाए गए। इस सम्बन्धी ब्यूरो ने मुलजि़म पटवारी के खि़लाफ़ विजीलैंस थाना फिऱोज़पुर में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY